JSSC NOTIFICATION : इस विषय के लम्बित रिक्त शिक्षक पदों पर जिलावार विकल्प
JSSC NOTIFICATION : झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग कालीनगर, चायबगान, नामकोम, राँची के परीक्षा नियंत्रक के द्वारा आवश्यक सूचना जारी किया गया है।
सूचना में कहा गया है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा सिविल अपील संख्या अपील संख्या 4038 / 2022 एवं सिविल 4044 / 2022 से सम्बद्ध अवमानना वाद संख्या-612 / 2022 में दिनांक 15.12.2022 को पारित न्यायादेश के अनुपालन के क्रम में संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा- 2016 (मुख्य) अन्तर्गत राज्यस्तर मेधासूची के आधार पर गणित एवं भौतिकी विषय के लंबित रिक्त पदों के विरूद्ध जिलावार विकल्प प्राप्त करने निमित्त अल्पसूचीबद्ध अभ्यर्थियों की सूची आयोग के वेबसाईट पर दिनांक 06.06.2023 को प्रकाशित की गई है।
2. उक्त सूची में अंकित अभ्यर्थियों से जिला का विकल्प प्राप्त करने के लिए लिंक आयोग के वेबसाईट पर दिनांक 24.06.2023 से दिनांक 26.06.2023 तक उपलब्ध रहेगा।
3. अभ्यर्थियों से जिला का विकल्प प्राप्त करना परीक्षाफल गठन अन्तर्गत अभिन्न कार्रवाई मात्र है एवं यह नियुक्ति हेतु अनुशंसा का द्योतक नहीं है।