झारखंड के प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को भी मिलेगा पांच दिनों का अवकाश,आईजी ने जारी किया आदेश

पांच डीएसपी सहित पंद्रह अधिकारी ट्रेनिंग में फेल

Join Us On

झारखंड के प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को भी मिलेगा पांच दिनों का अवकाश,आईजी ने जारी किया आदेश

झारखंड के प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को अब पांच दिनों का अवकाश की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा ट्रेनिंग पूरी कर लौटे प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को मिलेगा।जिसका आदेश आईजी ट्रेनिंग प्रिया दूबे ने जारी की है।

जारी आदेश में बताया गया है कि झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के द्वारा बीते 19 जून को राज्य में पीटीसी एवं एसपीसी प्रशिक्षण पूरी किए प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को पांच दिनों का अनुमति अवकाश स्वीकृत करने का अनुरोध पुलिस मुख्यालय से किया था।

जिसे लेकर जेएपीटीसी पदमा, सीटीटी मुसाबनी, जंगल वारफेयर स्कूल, नेतरहाट विस्थापित भवन धुर्वा, जैप-02, जैप-03, जैप – 05, जैप, जैप- 07, जैप-08, जैप-10 में पीटीसी एवं एसपीसी प्रशिक्षण पूर्ण किये सभी प्रशिक्षु को उनके पैतृक जिला ईकाई में वापस होने के बाद पांच दिनों का अनुमति अवकाश स्वीकृत दी गई है।

सभी जिले के एसपी एवं कमांडेंट को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने जिला और ईकाई में योगदान देने के बाद प्रशिक्षु आरक्षियों को अनुमति अवकाश अपने स्तर से सुविधानुसार सुनिश्चित करेंगे।

बड़ी खबर : झारखंड के सभी पंचायतों में झारखंड सरकार खोलेगी ई- पंचायत ऑफिस , ये होगा लाभ

जारी आदेश में बताया गया है कि झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के द्वारा बीते 19 जून को राज्य में पीटीसी एवं एसपीसी प्रशिक्षण पूरी किए प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को पांच दिनों का अनुमति अवकाश स्वीकृत करने का अनुरोध पुलिस मुख्यालय से किया था।

जिसे लेकर जेएपीटीसी पदमा, सीटीटी मुसाबनी, जंगल वारफेयर स्कूल, नेतरहाट विस्थापित भवन धुर्वा, जैप-02, जैप-03, जैप – 05, जैप, जैप- 07, जैप-08, जैप-10 में पीटीसी एवं एसपीसी प्रशिक्षण पूर्ण किये सभी प्रशिक्षु को उनके पैतृक जिला ईकाई में वापस होने के बाद पांच दिनों का अनुमति अवकाश स्वीकृत दी गई है।

http://newsjhupdate.in

x

Leave a Comment