झारखंड के मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में फेल छात्र दुबारा देंगे एग्जाम, बोर्ड ने जारी की विज्ञप्ति
झारखंड अधिविद्व परिषद के वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा, 2023 में अनुत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र/छात्राओं फिर से exam दे सकेंगे। जैक अध्यक्ष के आदेश से जैक सचिव महीप कुमार सिंह ने इसके लिए आवेदन भरने की विज्ञप्ति जारी कर दी है। अभिभावकों एवं विद्यालय / महाविद्यालय प्रधानों को सूचित किया गया है कि सम्पूरक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा, 2023 के लिए परीक्षा आवेदन प्रपत्र परिषद् के वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac के माध्यम से निम्न कार्यक्रम के अनुसार ऑनलाइन भराया जाएगा।
माध्यमिक सम्पूरक परीक्षा, 2023 का इस दिन से भरा जाएगा फॉर्म
ऑनलाइन परीक्षा आवेदन प्रपत्र भरने एवं चालान जेनरेट करने की तिथि : 26.06.2023 से 05.07.2023 तक
विलंब शुल्क के साथ : 06.07.2023 से 08.07.2023 तक
बैंक में चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि :07.07.2023 तक
विलंब शुल्क के साथ : 10.07.2023 तक
इंटरमीडिएट सम्पूरक परीक्षा, 2023 का ये है आवेदन भरने की तिथि
ऑनलाइन परीक्षा आवेदन प्रपत्र भरने एवं चालान जेनरेट करने की तिथि : 27.06.2023 से 05.07.2023 तक
विलंब शुल्क के साथ : 06.07.2023 से 08.07.2023 तक
बैंक में चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि :07.07.2023 तक
विलंब शुल्क के साथ : 10.07.2023 तक
पूर्व में निर्गत किए गए User ID एवं Password का उपयोग कर परीक्षा का आवेदन प्रपत्र भरा जा सकेगा।
विद्यालयों / महाविद्यालयों के प्रधान से अनुरोध कि गई है कि वे परिषद् के उक्त वेबसाइट पर अपलोड की गई शर्ते, प्रक्रिया एवं शुल्क संबंधी निर्देश का अक्षरश: अनुपालन करते हुए परीक्षा आवेदन प्रपत्र भरना सुनिश्चित करें।
वेबसाइट पर आवेदन प्रपत्र अपलोड कर दिया गया है। उक्त प्रपत्र को संबंधित छात्र/छात्राओं को उपलब्ध कराते हुए ससमय भरे हुए प्रपत्र प्राप्त कर लें ताकि ऑनलाइन प्रपत्र भरने हेतु समय की बचत हो सके।
।
ध्यातव्य कि किसी भी परिस्थिति में आवेदन प्रपत्र भरने एवं http://बैंक में शुल्क जमा करने की निर्धारित अवधि विस्तारित नहीं की जाएगी।