प्रशिक्षित सहायक अध्यापको के आकलन परीक्षा, 2022 की तिथि घोषित,पूछे जाएंगे 150 प्रश्न
झारखण्ड अधिविद्य परिषद्, राँची द्वारा प्रशिक्षित सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) आकलन परीक्षा, 2022 से सम्बन्धित महत्वपूर्ण सूचना जारी की है।
स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (प्राथमिक शिक्षा निदेशालय), झारखण्ड सरकार की सूचना संख्या 16/1.1-C4/2022- 238 दिनांक 14.02.2022 द्वारा वैसे प्रशिक्षित सहयक अध्यापक (पारा शिक्षक), जो शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) उत्तीर्ण नहीं हैं के मानदेय में वृद्धि करने हेतु आकलन परीक्षा आयोजन के लिए झारखण्ड अधिविद्य परिषद को अधिकृत किया गया है।
परीक्षा के लिए आवेदन प्रपत्र भरने वाले सभी सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) को सूचित किया गया है कि आकलन परीक्षा का आयोजन निम्नवत् कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में किया जाएगा। परीक्षा 30 जुलाई को होगी।
• प्रवेश पत्र परिषद् के वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac से ऑनलाइन डाउनलोड करने की तिथि : दिनांक 20.07.2023 से •
परीक्षा की तिथि : दिनांक 30.07.2023
ये होगा परीक्षा का स्वरूप एवं पाठ्यक्रम
150 सौ अंक के पूछे जायेंगे प्रश्न
आकलन परीक्षा 150 अंकों का होगा । जिसमें वर्ग 1 से 5 में चयनित पारा शिक्षकों को चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडॉलॉजी में 25 प्रश्न 25 अंक , गणित में 25 , इंवॉरमेंटल साइंस में 25, मेंटल एबिलिटी एंड रीजनिंग में 15 प्रश्न पूछे जाएंगे।
वहीं भाषा 1 मे हिंदी सहायक शिक्षक के लिए हिंदी 15 और अंग्रेजी में 15 प्रश्न 15 -15 अंक के पूछे जाएंगे।
वहीं उर्दू सहायक अध्यापक के लिए उर्दू में 15 और अंग्रेजी में 15 प्रश्न पूछे जाएंगे।
वहीं भाषा 2 मे क्षेत्रीय भाषा की परीक्षा देनी होगी। जिसमे 30 प्रश्न 30 अंकों के पूछे जाएंगे। यह परीक्षा 2 घण्टे 30 मिनट का होगा।
6 से 8 तक इतने अंकों का पूछे जाएंगे प्रश्न
वर्ग छठा से आठवां तक के लिए भी आकलन परीक्षा 150 अंकों का होगा । जिसमें वर्ग 6 से 8 में चयनित पारा शिक्षक परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। जिसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडॉलॉजी में 30 प्रश्न 30 अंक मेंटल एबिलिटी एंड रीजनिंग में 15 प्रश्न 15 अंक के पूछे जाएंगे।
वहीं भाषा 1 मे हिंदी सहायक शिक्षक के लिए हिंदी 15 और अंग्रेजी में 15 प्रश्न 15 -15 अंक के पूछे जाएंगे।
वहीं उर्दू सहायक अध्यापक के लिए उर्दू में 15 और अंग्रेजी में 15 प्रश्न पूछे जाएंगे।
वहीं भाषा 2 मे क्षेत्रीय भाषा की परीक्षा देनी होगी। जिसमे 30 प्रश्न 30 अंकों के पूछे जाएंगे।
इसके अलावा गणित शिक्षक और विज्ञान शिक्षक के लिए गणित की परीक्षा कंपल्सरी है जिसमें 15 प्रश्न 15 अंकों का पूछे जाएंगे। वहीं ऑप्शनल सब्जेक्ट में फीजिक्स, कैमेस्ट्री,बॉयोलॉजी,जूलॉजी में किन्ही भी दो विषय में परीक्षा देनी है जो 15 – 15 अंकों का होगा।
वहीं एसएसटी टीचर को भी किन्ही तीन विषय मे परीक्षा देनी पड़ेगी। जो 15 – 15 अंकों का होगा।
भाषा शिक्षक के लिए सब्जेक्ट 1 में इंग्लिश कंपलसरी है जिसमें 23 प्रश्न और ऑप्शनल सब्जेक्ट ( हिंदी,उर्दू,संस्कृत,बंग्ला , ओड़िया भाषा में किन्ही एक मे) 22 प्रश्न पुछे जाएंगे।कुल 45 अंकों का होगा।