JAC इंटरमीडिएट के प्रमाण पत्र को लेकर बड़ी खबर , इस दिन से स्कूलों में मिलेंगे प्रमाण पत्र

JAC आठवीं बोर्ड की विशेष परीक्षा का रिजल्ट जारी, 7800 परीक्षार्थी सफल

Join Us On

JAC इंटरमीडिएट के प्रमाण पत्र को लेकर बड़ी खबर , इस दिन से स्कूलों में मिलेंगे प्रमाण पत्रJAC इंटरमीडिएट के प्रमाण पत्र को लेकर बड़ी खबर , इस दिन से स्कूलों में मिलेंगे प्रमाण पत्र

राँची: छात्र अपने प्रमाण पत्र को लेेेकर बेसब्री से इन्तेजार कर रहे थे। JAC इंटरमीडिएट के प्रमाण पत्र को लेकर बड़ी खबर आ रही है। झारखंड अधिविध परिषद , राँची के द्वारा इंटरमीडिएट आर्ट्स , इंटरमीडिएट साइंस और इंटरनेट कॉमर्स का प्रमाण पत्रों को जारी कर दिया गया है। और लगभग सभी जिलों को इंटरमीडिएट का प्रमाण पत्र भेज दिया गया है।

जाने कब से मिलेंगे स्कूलो से प्रमाण पत्र

गौरतलब हो कि झारखंड अधिविद्व परिषद राँची द्वारा सभी जिलों के शिक्षा विभाग के कार्यालय में इस साल परीक्षा में सभी छात्र छात्राओं का प्रमाण पत्रों को भेज दिया गया है। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा भी पत्र जारी कर स्कूलों के प्राचार्य / प्रभारी प्राचार्य / प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक, सभी +2 एवं इण्टर महाविद्यालय को प्रमाण पत्र आने की सूचना दी गई है और कार्यालय से प्रमाण पत्र प्राप्त करने को कहा है।

कार्यालय से स्कूलों के प्रभारी या उसके और उसके प्रतिनिधि दिनांक 24 जून 2023 से प्राप्त कर सकेंगे। और इसके बाद स्कूलों से छात्र अपने प्रमाण पत्र और पंजीयन प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढें :

अपेंडिक्स का ऑपरेशन के दौरान झारखंड के इस नर्सिंग होम में निकाल लिया किडनी ? परिजनों का हंगामा

26 जून को होगी झारखंड कैबिनेट की बैठक, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

हजारीबाग जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जारी किया पत्र

हजारीबाग जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र जारी कर बताया कि उपर्युक्त विषयक झारखण्ड अधिविद्य परिषद, रांची से अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को इण्टरमिडिएट का प्रमाण पत्र प्राप्त हो चुका है, जिसका दिनांक 24.06.2023 से वितरण किया जाना है, जिसके लिए कार्यालय कर्मी श्री सोनु कुमार दास एवं श्री भोला साव को वितरण के लिए प्राधिकृत किया जाता है। अतः आप सभी को निदेश दिया जाता है कि आप स्वयं या आपके द्वारा प्राधिकृत शिक्षक / शिक्षकेत्तर कर्मी दिनांक 24.06.2023 से 26.06.2023 तक कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

बड़ी खबर :झारखंड अधिविद्व परिषद के मदरसे में निकली शिक्षक बहाली , ग्रेड पे 4200

x

Leave a Comment