अपेंडिक्स का ऑपरेशन के दौरान झारखंड के इस नर्सिंग होम में निकाल लिया किडनी ? परिजनों का हंगामा

अपेंडिक्स का ऑपरेशन के दौरान झारखंड के इस नर्सिंग होम में निकाल लिया किडनी ? परिजनों का हंगामा

Join Us On

अपेंडिक्स का ऑपरेशन के दौरान झारखंड के इस नर्सिंग होम में निकाल लिया किडनी ? परिजनों का हंगामा

अपेंडिक्स का ऑपरेशन के दौरान झारखंड के इस नर्सिंग होम में निकाल लिया किडनी ? परिजनों का हंगामा

झारखंड के हजारीबाग जिले से बड़ी ख़बर आ रही है। जहां के एक नर्सिंग होम में ऑपरेशन करवाने गई युवती का किडनी निकाले जाने का आरोप परिजनों ने लगाया गया है। युवती का मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा भी किया।

परिजनों ने बताया कि आरती कुमारी केरेडारी कबा की रहने वाली थी। उसे पेट मे दर्द की शिकायत थी। जिसके इलाज के लिए उसके पिता चरकु तुरी हजारीबाग सदर अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां पर उनकी मुलाकात झारखंड नर्सिंग होम के एक कर्मी से हुआ। उसके कहने पर उन्होंने 19 जून को युवती को नर्सिंग होम में भर्ती किया था ।

अपेंडिक्स के ऑपरेशन के लिए परिजनों ने झारखंड नर्सिंग होम में कराया था भर्ती

अपेंडिक्स के ऑपरेशन के लिए उक्क्त युवती को जिले के झारखंड नर्सिंग होम में भर्ती किए थे। युवती के पिता को बताया गया कि अपेंडिक्स का ऑपरेशन की जा रही है। इसके लिए एक लाख रुपए की व्यवस्था करें पर 85 हजार रुपए में ऑपरेशन की बात तय हुआ।

इसे भी पढ़े

 सेल्फ स्टडी कर JSSC में सफल प्रमोद को मिला नियुक्ति पत्र, झारखंड मंत्रालय में हुई नियुक्ति

झारखंड अधिविद्व परिषद के मदरसे में निकली शिक्षक बहाली , ग्रेड पे 4200

तय मुताबिक युवती के पिता ने एडवांस के तौर पर 13,000 रुपए नर्सिंग होम को जमा करवाया और शेष पैसों की व्यवस्था करने की बात कहते हुए वह गांव चला गया। जब वह गांव के महिला मंडल से पैसा लेकर नर्सिंग होम पहुंचा तो बताया गया कि उनकी बेटी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू रूम में भेजा गया है। जब वे अस्पताल पहुंचे तो उनकी बेटी मर चुकी थी।

परिजनों ने नर्सिंग होम के संचालक पर लगाया किडनी निकाल कर हत्या का आरोप

घटना के बाद परिजनों ने नर्सिंग होम के संचालक पर हत्या का आरोप लगाया है। बताया कि अपेंडिक्स का ऑपरेशन पेट के दाहिने साइड में होता है पर मरीज का ऑपरेशन देखने से लग रहा है कि उसकी दोनों किडनी को निकाल ली गई है, क्योंकि ऑपरेशन दोनों साइड में हुआ है। जब उसकी तबीयत ज्यादा खराब हुई तो अपनी गर्दन को बचाने के लिए उसे सदर अस्पताल में भेज दिया।

इधर इस मामले नर्सिंग होम की तरफ से कोई भी बयान नहीं दी गई है। परिजनों के हंगामे के बाद पलिस मोके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया।

बड़ी खबर : 26 जून को होगी झारखंड कैबिनेट की बैठक, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

x

Leave a Comment