अपेंडिक्स का ऑपरेशन के दौरान झारखंड के इस नर्सिंग होम में निकाल लिया किडनी ? परिजनों का हंगामा
झारखंड के हजारीबाग जिले से बड़ी ख़बर आ रही है। जहां के एक नर्सिंग होम में ऑपरेशन करवाने गई युवती का किडनी निकाले जाने का आरोप परिजनों ने लगाया गया है। युवती का मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा भी किया।
परिजनों ने बताया कि आरती कुमारी केरेडारी कबा की रहने वाली थी। उसे पेट मे दर्द की शिकायत थी। जिसके इलाज के लिए उसके पिता चरकु तुरी हजारीबाग सदर अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां पर उनकी मुलाकात झारखंड नर्सिंग होम के एक कर्मी से हुआ। उसके कहने पर उन्होंने 19 जून को युवती को नर्सिंग होम में भर्ती किया था ।
अपेंडिक्स के ऑपरेशन के लिए परिजनों ने झारखंड नर्सिंग होम में कराया था भर्ती
अपेंडिक्स के ऑपरेशन के लिए उक्क्त युवती को जिले के झारखंड नर्सिंग होम में भर्ती किए थे। युवती के पिता को बताया गया कि अपेंडिक्स का ऑपरेशन की जा रही है। इसके लिए एक लाख रुपए की व्यवस्था करें पर 85 हजार रुपए में ऑपरेशन की बात तय हुआ।
इसे भी पढ़े
सेल्फ स्टडी कर JSSC में सफल प्रमोद को मिला नियुक्ति पत्र, झारखंड मंत्रालय में हुई नियुक्ति
झारखंड अधिविद्व परिषद के मदरसे में निकली शिक्षक बहाली , ग्रेड पे 4200