9वीं व 11वीं के नामांकन में ली जाने वाली राशि में एकरूपता हो

Ranchi : बुधवार को विभिन्न शिक्षक संघों के प्रतिनिधियों ने चिंता के 11 प्रमुख मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए रेंच काउंटी के नए जिला अधीक्षक और जिला शिक्षा अधिकारी मितिलेश केरकेट्टा से मुलाकात की।
कहा गया है कि कक्षा 9 और 11 से ली जाने वाली ट्यूशन की राशि एक समान होनी चाहिए। फिलहाल अलग से शुल्क लिया जा रहा है. प्रमोशन उन शिक्षकों के लिए है जिन्होंने 12 साल तक काम किया है और उन शिक्षकों के लिए जिनकी नियुक्ति 2019 से पहले हुई है।
डीईओ ने कहा कि शिक्षा समस्या के समाधान के लिए हम मिलकर काम करेंगे। इस अवसर पर श्रीमान उपस्थित थे। झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव मुकेश कुमार सिंह एवं मो. कुर्बान अली, क्षेत्रीय समन्वयक।
इस बीच, श्री. नसीम अहमद, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रमुख मो. सलीम सहाय तिगा, जिला अध्यक्ष, मो. -अनूप केसरी, प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष मो. राज्य वित्त सचिव संतोष कुमार, जिला अध्यक्ष मो. शैलेन्द्र कुमार शर्मा आदि शामिल हुए। शिक्षक प्रतिनिधियों ने डीईओ और डीएसई को किताबें और पौधे देकर उनका स्वागत किया।
Read also:
-
Jharkhand में पूरी तरह सक्रिय हुआ monsoon, वज्रपात से अबतक 16 peoples की Death
-
JHARKHAND के मध्य विद्यालयों में विज्ञान विषय के शिक्षकों के सबसे अधिक पद पर होगी नियुक्ति
-
Jharkhand Matric Level Vacancy 2023 [Total Post 455] Apply Online Here
-
Jharkhand staff selection commission ,, कुल पदों की संख्या 452