वज्रपात के समय एक साथ थे दो बच्चे,एक का मौत तो दूसरे बच्चे ने किया कुछ ऐसा की बच गई जान

वज्रपात के समय एक साथ थे दो बच्चे,एक का मौत तो दूसरे बच्चे ने किया कुछ ऐसा की बच गई जान

Join Us On

वज्रपात के समय एक साथ थे दो बच्चे,एक का मौत तो दूसरे बच्चे ने किया कुछ ऐसा की बच गई जान

वज्रपात के समय एक साथ थे दो बच्चे,एक का मौत तो दूसरे बच्चे ने किया कुछ ऐसा की बच गई जान

चौपारण : प्रखण्ड में तेज आंधी तूफान ने बुधवार को कहर बरपाया। प्रखण्ड थाना क्षेत्र के झापा पंचायत के ग्राम भुइयां टोली ,बारा झापा में घर के सामने हुए वज्रपात से एक 13 वर्षीय बच्चे का मौत हो गया। मिली जानकारी के अनुसार घर से कुछ ही दूरी पर दो बच्चे थे।

इसे भी पढें

http://शिक्षा सचिव का पत्र , कल से खुल जाएंगे राज्य के सभी निजी और सरकारी स्कूल , ये होगी स्कूलों का समय

बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर विज्ञप्ति जारी, स्नातक पास कर सकते हैं आवेदन

भोला कुमार भुइयां 13 वर्ष पिता संजय भुइयां और साजन भुइयां पिता मनोज भुइयां भुइयां टोली बारा झापा के अपने घर से ही कुछ दूरी पर थे। इसी बीच अचानक तेज आंधी तूफान के साथ घर के सामने वज्रपात हो गया। इसी दौरान भोला भुइयां पिता संजय भुइयां वज्रपात के चपेट में आ गया।

वहीं साजन भुइँया वज्रपात के दौरान बुद्धिमता का परिचय देते हुए वह खेत के आड़ में घुटने के बल पर बैठ गया। जिससे उसे वज्रपात का हल्का झटका महसूस हुआ।

वहीं भोला भुइयां वज्रपात के समय खड़ा ही रह गया ।जिससे वो पूरी तरह से चपेट में आ गया।जिसके बाद बच्चे को घर वाले लेकर तुरन्त चौपारण में एक निजी चिकित्सक के पास ले गए। जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। भोला कुमार भुइयां 13 राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारा छतरपुरा का छात्र था और छठा क्लास में पढ़ता था। इधर घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर है।

बड़ी खबर : झारखंड अधिविद्व परिषद के मदरसे में निकली शिक्षक बहाली , ग्रेड पे 4200

x

Leave a Comment