झारखंड अधिविद्व परिषद के मदरसे में निकली शिक्षक बहाली , ग्रेड पे 4200

सरकारी विद्यालयों में आज मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस

Join Us On

झारखंड अधिविद्व परिषद के मदरसे में निकली शिक्षक बहाली , ग्रेड पे 4200

झारखंड अधिविद्व परिषद के मदरसे में निकली शिक्षक बहाली , ग्रेड पे 4200,बीएड वाले योग्य

सचिव झारखंड अधिविद परिषद रांची पत्रांक संख्या JAC / मदरसा / 230 /06-1986 दिनांक 05-04-2022 के आदेशानुसार मदरसा इसलामिया अब्दुल्लाहपुर पो० अगलोई, प्रखण्ड बरहरवा, जिला- साहिबगंज जो फाजिल स्तर का मदरसा है में फाजिल -01, आलिम 01, मौलवी -01, स्नातक प्रशि0 01. | मैट्रिक (20) 01, लिपिक – 01 एवं आदेशपाल 01, कुल 07 के स्वीकृत रिक्त पदों को नियमानुसार भरने हेतु आदेश प्राप्त हो चुका है।

जिसके बाद इसका विज्ञापम जारी किया 

इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी प्रमाण पत्रों की स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति के साथ दिनांक 25-03-2023 तक निर्वाचित डाक से सचिव मदरसा के नाम स्व हस्तलिखित आवेदन स्वपता के साथ जिसपर शैक्षणिक विवरणी एवं अध्यतन रंगीन फोटो चिपका होना चाहिए प्राप्त करा दे उक्त्त तिथि के बाद आवेदन मान्य नहीं होगा।

1. साक्षात्कार लिखित एवं मौखिक दिनांक 26-03-2023 दिन रविवार समय 10:00 बजे जिला शिक्षा पदाधिकारी साहेबगंज के आदेशानुसार राजस्थान इंटर हाई स्कूल साहेबगंज के प्रांगण में लिया जाएगा। जिसमे लिखित 80 अंक एवं मौखिक 20 अंक कुल 100 अंक की परीक्षा होगी ।

साक्षात्कार के समय उपलब्ध कराये गये शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एवं फोटो युक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य है ।

2. फाजिल पद के लिए वेतनमान 9300-34800 ग्रेड पे 4200, आलिम पद का वेतनमान 5200- 20200 ग्रेड पे 2400, मौलवी पद के लिए वेतनमान 5200- 20200 ग्रेड पे 2000, स्नातक (प्र०) पद के लिए वेतनमान 9300-34800 ग्रेड पे 4200, मैट्रिक (प्र0) पद के लिए वेतनमान 5200- 20200 ग्रेड पे 2000, लिपिक पद के लिए वेतनमान 5200-20200 ग्रेड पे 1900, आदेशापाल पद के वेतनमान 5200-20200 ग्रेड पे 1900 र्य एवं महंगाई भत्ता व अन्य सरकारी सुविधा देय होगा ।

योग्यता फाजिल, आलिम, मौलवी पद के लिए झारखंड अधिविद परिषद रांची बिहार मदरसा बोर्ड पटना से क्रमश: फाजिल आलिम मौलवी पास हो या झारखंड अधिविद परिषद, रांची से तस्लीम शुदा मदारिस से फाजिल का सनद होना अनिवार्य है।

स्नातक (प्र0) पद के लिए स्नातक (प्र0) होना अनिवार्य है, मैट्रिक (प्र0) पद के लिए मैट्रिक (प्रO) होना अनिवार्य है एवं लिपिक के लिए मैट्रिक पास होना अनिवार्य है।

स्नातक (प्र0), मैट्रिक (प्र0). व लिपिक के पद के उम्मीदवार के लिए मैट्रिक मे कम से कम 45% अंक अनिवार्य है, तथा आदेशपाल के लिए मैट्रिक अथवा समकक्ष साईक्लींग की जानकारी

उम्र सीमा- आवेदक का उम्र सीमा 01-03-2022 को के सामान्य के लिए 18 – 35 वर्ष, पिछड़ा के लिए 18-37 तथा महिला के लिए 18-38 वर्ष होना चाहिए।

4. नोट – आने जाने का खर्च स्वयं उम्मीदवार करेंगे।

आवेदन भेजने का पता सचिव, मदरसा इसलामियाँ अब्दुल्लापुर पो०- अगलोई, प्रखण्ड बरहरवा जिला- साहिबगंज, पिन- 816101

बड़ी खबर : पारा शिक्षकों के लिए बुरी खबर , नहीं मिलेगा 50 % आरक्षण , तीन गुना से अधिक पारा नहीं भर सकेंगे आदेवन

झारखंड अधिविद्व परिषद के मदरसे में निकली शिक्षक बहाली , ग्रेड पे 4200,बीएड वाले योग्य

 

x

Leave a Comment