मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, इन पांच विभागों में युवाओं को मिलेगी नौकरी
राँची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। पांच विभागों में चयनित 1633 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री गुरुवार को नियुक्ति पत्र सौपेंगे। राज्य के पांच प्रमुख विभाग पंचायती राज, राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग व वित्त विभाग, वाणिज्य कर विभाग में नियुक्ति का रास्ता खोलते हुए युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।
पंचायती राज विभाग सहित, रांची जिला प्रशासन नियुक्ति पत्र वितरण समारोह की तैयारी कर रहा है। पंचायती राज विभाग में जिला स्तरीय नियुक्ति होनी है जबकि अन्य विभाग में राज्य स्तरीय नियुक्तियां पत्र वितरण किया जाएगा।
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग से अनुशंसित नवनियुक्त 1633 पंचायत सचिवों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा। रैंकिंग के मुताबिक नियुक्ति पत्र वितरित किया जायेगा। इसके अलावा वित्त विभाग में कोषागार पदाधिकारी एवं निम्नवर्गीय लिपिक की नियक्ति होगी। अन्य विभागों में भी नौकरी मिलेगी सबसे कम नियुक्ति पत्र खाद्य आपूर्ति विभाग में 35 लोगों को वितरित किया जायेगा। भू-राजस्व लगभग 750 और वित में 150 को नियुक्ति मिलेगा। मुख्यमंत्री इस दिन राज्य में और भी नई नियुक्ति की घोषणा करेंगे। लगभग 2500 से अधिक पदों पर नियुक्ति पत्र वितरित की जाएगी।
इन जिलों में इतने पंचायत सचिवों को सौंपा जाएगा नियुक्ति पत्र
22 जून को सारे नवचयनित पंचायत सचिव समारोह में रहेंगे उपस्थित
पंचायती राज विभाग के सचिव राजीव अरूण एक्का ने नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के लिए सभी जिलों केउपायुक्तों को पहले ही पत्र लिखकर जानकारी मांगा था। सचिव ने कहा कि वे सुनिश्चित करायें कि 22 जून को सारे पंचायत सचिव समारोह स्थल में उपस्थित रहें। इससे पहले सारी कागजी प्रक्रिया भी पूर्ण कर ले। गौरतलब हो कि 2017 में ही राज्य कर्मचारी चयन आयोग से इनकी नियुक्ति की अनुशंसा की गयी थी पर कार्मिक विभाग के एक पत्र की वजह से नियुक्ति रूकी हुई थी। अब विभाग ने सरकार की अनुमति के बाद नियुक्ति पर लगी रोक हटने के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। पंचायत सचिवों की नियुक्ति होने के उपरांत पंचायत सचिवालय के कार्य बेहतर होंगे। पंचायती राज, सहित ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से हो पाएगा।