JHARKHAND के मध्य विद्यालयों में विज्ञान विषय के शिक्षकों के सबसे अधिक पद पर होगी नियुक्ति

JHARKHAND के मध्य विद्यालयों में विज्ञान विषय के शिक्षकों के सबसे अधिक पद पर होगी नियुक्ति

Join Us On

JHARKHAND के मध्य विद्यालयों में विज्ञान विषय के शिक्षकों के सबसे अधिक पद पर होगी नियुक्ति

JHARKHAND के मध्य विद्यालयों में विज्ञान विषय के शिक्षकों के सबसे अधिक पद पर होगी नियुक्ति

JHARKHAND के मध्य विद्यालयों (6 से 8 ) में विज्ञान, भाषा और सामाजिक विज्ञान विषय में स्नातक प्रशिक्षत शिक्षकों की नियुक्ति होने वाली है। जिसमें विज्ञान विषय में सबसे अधिक व भाषा में सबसे कम शिक्षकों की नियुक्ति होगी । विज्ञान में 5008, सामाजिक अध्ययन में 5002 व भाषा में 4991 शिक्षक के पदों पर बहाली होगी। जिनमें से विज्ञान में 2470, सामाजिक अध्ययन में 2467 व भाषा में 2463 पद पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित हैं।

विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति सहायक आचार्यो के तौर पर होगी। विज्ञान शिक्षक के पद पर गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, वनस्पति शास्त्र और प्राणी विज्ञान विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे। सामाजिक अध्ययन में इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र एवं लेखा शास्त्र व व्यापार अध्ययन विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे।

Also read

e kalyan Scholarship : झारखंड में छात्र फॉर्म ऑनलाइन भरने का आज अंतिम तिथि

झारखंड सरकार का ट्रांसजेंडर्स को बड़ा तोहफा, हर महीने देगी 1000 रुपये की पेंशन

पारा शिक्षकों के लिए बुरी खबर , नहीं मिलेगा 50 % आरक्षण , तीन गुना से अधिक पारा नहीं भर सकेंगे आदेवन

वहीं भाषा विषय में अंग्रेजी, हिंदी समेत राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा विषय की परीक्षा आयोजीत होगी। मध्य विद्यालय शिक्षक नियुक्ति में कक्षा छह से आठ तक के लिए झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही शामिल होंगे। कक्षा छह से आठ के लिए कुल 400 अंकों का परीक्षा होगा।

एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने किया विरोध :

एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने नियुक्ति में 50 फीसदी आरक्षित पद में संविदा कर्मियों को भी शामिल किये जाने का विरोध की है। मोर्चा के संजय दूबे ने कहा है कि संशोधित नियमावली में संविदा कर्मियों के आरक्षण का प्रावधान को समाप्त कर दिया गया है। जिसके बाद भी संविदा कर्मियों (बीआरपी सीआरपी व अन्य परियोजना कर्मियों ) को आरक्षण दिया जा रहा है।

बड़ी खबर : झारखंड नगर सेवा में 923 रिक्त पदों को भरा जाएगा। ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू हो रहा है और अंतिम तिथि 19 जुलाई 

x

Leave a Comment