JHARKHAND के मध्य विद्यालयों में विज्ञान विषय के शिक्षकों के सबसे अधिक पद पर होगी नियुक्ति
JHARKHAND के मध्य विद्यालयों (6 से 8 ) में विज्ञान, भाषा और सामाजिक विज्ञान विषय में स्नातक प्रशिक्षत शिक्षकों की नियुक्ति होने वाली है। जिसमें विज्ञान विषय में सबसे अधिक व भाषा में सबसे कम शिक्षकों की नियुक्ति होगी । विज्ञान में 5008, सामाजिक अध्ययन में 5002 व भाषा में 4991 शिक्षक के पदों पर बहाली होगी। जिनमें से विज्ञान में 2470, सामाजिक अध्ययन में 2467 व भाषा में 2463 पद पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित हैं।
विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति सहायक आचार्यो के तौर पर होगी। विज्ञान शिक्षक के पद पर गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, वनस्पति शास्त्र और प्राणी विज्ञान विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे। सामाजिक अध्ययन में इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र एवं लेखा शास्त्र व व्यापार अध्ययन विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे।
Also read