पारा शिक्षकों के लिए बुरी खबर , नहीं मिलेगा 50 % आरक्षण , तीन गुना से अधिक पारा नहीं भर सकेंगे आदेवन

पारा शिक्षकों के लिए बुरी खबर , नहीं मिलेगा 50 % आरक्षण , तीन गुना से अधिक पारा नहीं भर सकेंगे आदेवन

Join Us On

पारा शिक्षकों के लिए बुरी खबर , नहीं मिलेगा 50 % आरक्षण , तीन गुना से अधिक पारा नहीं भर सकेंगे आदेवन

पारा शिक्षकों के लिए बुरी खबर , नहीं मिलेगा 50 % आरक्षण , तीन गुना से अधिक पारा नहीं भर सकेंगे आदेवन

पारा शिक्षकों के लिए बुरी खबर है। उन्हें राज्य में होंने वाली सहायक आचार्य की नियुक्ति प्रक्रिया में वादे के मुताबिक 50 प्रतिशत आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। साथ ही तीन गुना से अधिक पारा शिक्षक इस नियुक्ति प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकेंगे ।

कार्मिक विभाग द्वारा जो अधियाचना झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को भेजी गई है उसमें पारा शिक्षकों को 50 प्रतिशत मिलने वाला आरक्षण को भी घटा दिया गया है।

भेजी गई अधियाचना के अनुसार गैर पारा की अधिक होगी बहाली

कार्मिक विभाग द्वारा भेजी गई अधियाचना के अनुसार गैर पारा शिक्षकों की अधिक बहाली होगी। जबकि नियमावली के अनुसार 50 प्रतिशत पद पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित की गई ।

भेजी गई अधियाचना के मुताबिक 26001 पदों पर सहायक आचार्यो की बहाली होनी है। उसके मुताबिक पारा शिक्षकों को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा तो 13000 पदों पर इनकी बहाली होना था। पर इनकी नियुक्ति की संख्या को घटा दिया गया है। जहां 12869 पद पारा शिक्षको के लिए आरक्षित किया गया है । वहीं 13132 पद गैर पारा के लिए आरक्षित की गई है। यानि कि 263 पदों का अंतर हो रहा है।

विज्ञान एवं गणित के 5008 सहायक आचार्यो की होगी नियुक्ति

कार्मिक विभाग द्वारा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को आयोग को भेजी गई अधियाचना के अनुसार इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 1 से 5) टेट पास पारा के 5469 और गैर पारा के 5531 कुल 11000 पद , स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8- विज्ञान एवं गणित) के लिए टेट पास पारा के 2470 और गैर पारा के 2568 कुल 5008 पद पर बहाली होगी।

इसी तरह स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8 सामाजिक अद्ययन ) के लिए टेट पास पारा के 2467 और गैर पारा के 2535 कुल 5002 पदों पर नियुक्ति होगी। इसी तरह स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से B भाषा) के टेट पास पारा के 2463 औऱ गैर पारा के 2528 पद कुल 4991 पदों पर बहाली होगी।

तीन गुणा से अधिक पारा शिक्षक नहीं भर सकेंगे सहायक आचार्य के फॉर्म

राज्यभर कर 62000 हजार पारा शिक्षकों में से लगभग तीन गुना से अधिक पारा शिक्षक सहायक आचार्य का फॉर्म नहीं भर सकेंगे।

बतादें दे की इस नियुक्ति प्रक्रिया में सिर्फ झारखंड से ही शिक्षक पात्रता परीक्षा पास पारा शिक्षक भाग ले सकेंगे। ऐसे में झारखंड से शिक्षक पात्रता परीक्षा पास पारा शिक्षकों की संख्या लगभग 13 से 14 हज़ार के आसपास ही है। ऐसे में राज्यभर के लगभग 45 हजार से अधिक पारा शिक्षक इस नियुक्ति प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकेंगे।

टेट पास पारा और प्रशिक्षित पारा दोनों सहायक आचार्य की नियुक्ति प्रक्रिया का कर रहे विरोध टेट पास पार और प्रशिक्षित पारा दोनों सहायक आचार्य की नियुक्ति प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं। क्योंकि सहायक आचार्य की नियुक्ति के बाद इनके वेतन में काफी कटौती कर दी गई है।

नियुक्ति के उपरांत इन्हें मात्र 25500 से 26500 के बीच ही वेतन मिलेगा।जबकि इससे पहले नियुक्त सरकारी शिक्षकों को इससे दुगने वेतन पर नियुक्ति हुई थी।

जिसके कारण भी इस नियुक्ति प्रक्रिया का टेट पास पारा शिक्षक भी विरोध कर रहे हैं। औऱ 2012 शिक्षक नियुक्ति नियमावली के आधार पर ही सीधी नियुक्ति का मांग कर रहे हैं। प्रशिक्षित शिक्षकों को आकलन के बाद सीधी नियुक्ति की मांग कर रहे हैं।

बड़ी खबर : e kalyan Scholarship : झारखंड में छात्र फॉर्म ऑनलाइन भरने का आज अंतिम तिथि

x

Leave a Comment