शिक्षक नियुक्ति को लेकर कार्मिक विभाग ने JSSC को भेजी अधियाचना,इन स्कूलों में बहाल होंगे सरकारी शिक्षक
झारखंड के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में इसी साल नवंबर तक 26001 पदों पर सरकारी शिक्षकों की बहाली होने जा रही है। झारखंड सरकार हर हाल में यह नियुक्ति इसी साल करना चाहती है। इसे लेकर कार्मिक विभाग में छूट्टी के दिन भी काम हुआ। जिसके बाद कार्मिक विभाग ने JSSC को अधियाचना भेज दी है।
कार्मिक विभाग द्वारा भेजे गए अधियाचना में कहा गया है कि राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में सहायक आचार्य संवर्ग में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाए। प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में कुल 26001 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी।
शिक्षा विभाग द्वारा भेजे गये प्रस्ताव में कहा गया है कि नियुक्ति की कार्यवाही झारखंड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संवर्ग नियुक्ति प्रोन्नति नियमावली के अंतर्गत होगी। अधियाचित पद जेएसएससी की किसी परीक्षा संचालन नियमावली के अन्तर्गत नहीं आयेगी।
राज्य में सात वर्ष बाद प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो रही है। संभावना है कि अगले माह जेएसएससी द्वारा नियुक्ति को लेकर विज्ञापन जारी किया जा सकता है। विभाग द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने को लेकर आरक्षण रोस्टर भी जेएसएससी को भेजा गया है। इससे पहले वर्ष 2015 में प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति हुई है।
12869 पद पर कार्यरत पारा शिक्षको के लिए आरक्षित
अभ्यर्थियों के लिए जेएसएससी को भेजी गयी अधियाचना के मुताबिक 26001 पद में से 12869 पद झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के अंतर्गत कार्यरत पारा शिक्षक संविदा कर्मियों के लिए आरक्षित है। वहीं 13132 पदों पर गैर पारा अभ्यर्थियों की नियुक्ति होगी।प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक से पांच तक के लिए 11000 एवं मध्य विद्यालय में कक्षा छह से आठ तक के लिए 15001 शिक्षकों की नियुक्ति होगी।
एक लाख अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका
शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा ( JTET ) सफल अभ्यर्थी शामिल होंगे। राज्य में अब तक दो बार झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित हुई है। वर्ष 2013 में प्रथम परीक्षा और वर्ष 2016 में दूसरी परीक्षा हुई थी। दोनों परीक्षा मिलाकर लगभग एक लाख अभ्यर्थी जेटेट पास है । इन अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा।
दूसरे चरण में होंगी 24 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती
झारखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में सहायक आचार्य के 50 हजार पद सृजित की गई है। पहले चरण में 26001 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। शेष 24 हजार पदों पर दूसरे चरण में नियुक्ति होगी।
इससे पहले झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET ) ली जाएगी और पात्रता परीक्षा के बाद ही दूसरे चरण की नियुक्ति होगी।