JAC कार्यालय का गेट बंद कर 11 वीं छात्रों की धुनाई, देखें VIDEO , रिजल्ट में गड़बड़ी

JAC कार्यालय का गेट बंद कर 11 वीं छात्रों की धुनाई, देखें VIDEO , रिजल्ट में गड़बड़ी

Join Us On

JAC कार्यालय का गेट बंद कर 11 वीं छात्रों की धुनाई, देखें VIDEO , रिजल्ट में गड़बड़ी

JAC कार्यालय का गेट बंद कर 11 वीं छात्रों की धुनाई, देखें VIDEO , रिजल्ट में गड़बड़ी

राँची : सोमवार को JAC 11वीं के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों ने जैक कार्यालय में प्रदर्शन किया और जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो से मिलने की मांग कर रहे थे। समझाने के बाद भी नहीं मानने पर छात्रों को शांत करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी। वहीं, कई छात्रों को भी हिरासत में लिया गया था

बतादे कि प्रदर्शन के दौरान कुछ छात्र अध्यक्ष के कार्यालय के बाहर बैठे तो वहीं कुछ छात्र कैंपस के बाहर खड़े थे। छात्रों को जब जैक अध्यक्ष से मिलने नहीं दिया गया तब विरोध स्वरूप सभी छात्र प्रदर्शन शुरू कर दी। इसे रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। वहीं गेट के अंदर बन्द कर कुछ छात्रों की पिटाई की गई । छात्र छात्राएं इधर से उधर जैक कैम्पस में भी भागने लगे।

जैक अध्यक्ष से मिले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल जैक अध्यक्ष से मिलकर समाधान की मांग की।।इस पर जैक अध्यक्ष ने जल्द ही छात्र के हित में फैसला लेने की बात कही।

 

अंक कम हो तो स्क्रूटनी के लिए दे सकते हैं आवेदन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के छात्र नेताओं के अनुसार जैक अध्यक्ष ने जल्द छात्र हित के बारे में फैसला करने की बात कही है। साथ ही कहा है कि अगर किसी छात्र को अंक से समस्या हो, तो परीक्षा पत्र स्क्रूटनी के लिए जांच शुल्क 50 रुपये जमा करने के साथ छात्र अपनी परीक्षा पत्र की जांच करवा सकते हैं।

बड़ी खबर : झारखंड सरकार का ट्रांसजेंडर्स को बड़ा तोहफा, हर महीने देगी 1000 रुपये की पेंशन

x

Leave a Comment