SIS भर्ती को लेकर जिले के सभी थानों में लगेगा कैम्प, पुलिस अधीक्षक हजारीबाग ने भेजा नोटिस
SIS भर्ती को लेकर जिले के सभी थानों में अलग अलग तारीख को कैम्प का आयोजन होगा। इस सम्बंध में जिला पुलिस अधीक्षक , हजारीबाग ने जिले के सभी थाना प्रभारी को वितंतु संवाद भेजा है।
केन्द्रीय प्रशिक्षण केन्द्र धनबाद (झारखण्ड) का पत्रांक- SIS / SSCI / RTA/23-24/400 दिनांक- 03.04 2023 द्वारा सूचित किया गया है कि निम्नांकित थाना परिसर में Security and Inelligence (India) Limite के द्वारा सुरक्षाकर्मी के लिए पंजियन शिविर आयोजित किया जायेगा जो निम्न प्रकार है।