SIS भर्ती को लेकर जिले के सभी थानों में लगेगा कैम्प, पुलिस अधीक्षक हजारीबाग ने भेजा नोटिस

SIS भर्ती को लेकर जिले के सभी थानों में लगेगा कैम्प, पुलिस अधीक्षक हजारीबाग ने भेजा नोटिस

Join Us On

SIS भर्ती को लेकर जिले के सभी थानों में लगेगा कैम्प, पुलिस अधीक्षक हजारीबाग ने भेजा नोटिस

SIS भर्ती को लेकर जिले के सभी थानों में लगेगा कैम्प, पुलिस अधीक्षक हजारीबाग ने भेजा नोटिस

SIS भर्ती को लेकर जिले के सभी थानों में अलग अलग तारीख को कैम्प का आयोजन होगा। इस सम्बंध में जिला पुलिस अधीक्षक , हजारीबाग ने जिले के सभी थाना प्रभारी को वितंतु संवाद भेजा है।

केन्द्रीय प्रशिक्षण केन्द्र धनबाद (झारखण्ड) का पत्रांक- SIS / SSCI / RTA/23-24/400 दिनांक- 03.04 2023 द्वारा सूचित किया गया है कि निम्नांकित थाना परिसर में Security and Inelligence (India) Limite के द्वारा सुरक्षाकर्मी के लिए पंजियन शिविर आयोजित किया जायेगा जो निम्न प्रकार है।

SIS भर्ती को लेकर जिले के सभी थानों में लगेगा कैम्प, पुलिस अधीक्षक हजारीबाग ने भेजा नोटिस

उपरोक्त परिपेक्ष्य में आदेश दिया गया है कि SIS द्वारा सुरक्षाकर्मियों के लिए निर्धारित तिथि को पंजीयन शिविर आयोजित करने के कम अपने-अपने थाना परिसर में सुरक्षा से संबंधित निर्देशों का अनुपालन करते हुए विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेगें।

कैंप में इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी मूल दस्तावेज के साथ समय पर पहुंचकर भर्ती का लाभ उठा सकते हैं।

शारीरिक मापदंड के बाद जिन भाइयों का चयन होगा उन्हीं का भर्ती स्थल पर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा ।

रजिस्ट्रेशन शुल्क भी लगेगा। दसवीं की अंक तालिका, हाइट 168 सेंटीमीटर, वजन 56 से 90 किलो सीना 80 से 85 सेंटीमीटर आयु 21 से 36 साल तक होनी चाहिए ।जिसके साथ ही शारीरिक रूप से स्वस्थ एवं फिजिकली फिट होना चाहिए । चयनित अभ्यर्थियों को एक माह का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत 65 वर्ष की आयु तक स्थाई रोजगार प्रदान किया जाएगा।

सु. गाड प्रशक्षु को 1 माह के प्रशिक्षण के अंदर रहना खाना पढ़ाई लिखाई डबल ड्यूटी ड्रेस पीटी ड्रेस ड्यूटी शूज पीटी शूज सॉक्स बेल्ट लाइन यार्ड बिसिल टी शर्ट जाकेट इत्यादि 22000 रुपये / माह और जी टी ओ को प्रशिक्षण के उपरान्त 35000 रूपया प्रति माह वेतन होगा । जिसमें पीएफ ई.एस.आई.सी. ग्रेच्युटी बोनस मेडिकल की सुविधा इंश्योरेंस सालाना वेतन वृद्धि प्रमोशन दुर्घटना बीमा शादी के लिए लोन की सुविधा, दो बच्चों को पढ़ाने की सुविधा , द इंडियन पब्लिक स्कूल देहरादून मे दी जाएगी ।प्रशिक्षण के बाद भारत सरकार वा राज्य सरकार के ऐतिहासिक स्मारकों पर एवं प्रतिष्ठानों उद्योग संस्थान मल्टीनेशनल क्षेत्रों में रोजगार प्रदान किया जाएगा। बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार की मुहिम को साकार करने के लिए सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए इच्छुक अभ्यर्थी आएं और अपने मूल दस्तावेज साथ लेकर आए इच्छुक अभ्यर्थी समय पर पहुंचकर अधिक से अधिक संख्या में भर्ती का लाभ उठाएं और अधिक जानकारी व वेतन इत्यादि की सटीक जानकारी के लिए आप कैंप में जानकारी ले । उसके बाद ही कोई निर्णय लें।

बड़ी खबर : झारखंड सरकार का ट्रांसजेंडर्स को बड़ा तोहफा, हर महीने देगी 1000 रुपये की पेंशन

x

Leave a Comment