ऑटो में बैठी कॉलेज की छात्रा से बाइक सवार तीन युवकों ने फिल्मी स्टाइल में छीनी मोबाइल
हज़ारीबाग जििले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेरु में चलती ऑटो से एक कॉलेज की छात्रा से दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में हाँथ से झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया।
केबी महिला कॉलेज की छात्रा जिनगा निवासी खुशी रानी पिता संदीप कुमार कॉलेज से पढ़ाई कर ऑटो से अपने घर जिनगा आ रही थी तभी मेरु के पास बाइक में सवार तीन युवकों ने उसके हाँथ से मोबाइल छीन कर फरार हो गए।
इस तरह की दिनदहाड़े छिनतई की घटना से छात्रा और आसपास के लोग आश्चर्यचकित हो गए उन्हें विश्वाश नही हो रहा था कि जिस तरह की घटना शहर में घटित होती थी अब वैसे घटना गांव में भी घटने लगी है।इस छिनतई की घटना से छात्रा काफी डरी सहमी हुई है।
इस बारे में भुक्तभोगी छात्रा के पिता संदीप ने बताया कि उनकी बिटिया काफी डरी हुई है वे लोग मंगलवार को मुफ्फसिल थाना जाकर आवेदन देंगे और दोषियों के खिलाफ करवाई की मांग करेंगे।
ऑटो में बैठी कॉलेज
बड़ी खबर : झारखंड सरकार का ट्रांसजेंडर्स को बड़ा तोहफा, हर महीने देगी 1000 रुपये की पेंशन
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का विस्तारीकरण करते हुए दो लाख युवाओं को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य