मुख्यमंत्री ने चतरा जिले को दी कई सौगातें, पंचायत स्तर पर खुलेंगे दवा दुकान, किसानों व बेरोजगारो के लिए बड़ी घोषणा
मुख्यमंत्री ने लाभुकों के बीच 2 करोड़ 81 लाख रुपए की परिसंपत्ति का किया वितरण
मुख्यमंत्री ने पंचायत स्तर दवा दुकान योजना का किया शुभारंभ, ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित युवाओं को दवा दुकान संचालन का सौंपा लाइसेंस, कहा -अब गांव- गांव में दवा दुकान खोले जाएंगे
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास निरंतर जारी
चतरा जिले से राज्य सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट- पंचायत स्तर दवा दुकान योजना की सौगात झारखंड को मिली। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित युवाओं को पंचायतों में दवा दुकान संचालित करने का लाइसेंस सौंप कर इस योजना का शुभारंभ किया। अवसर था योजनाओं का उद्घाटन- शिलान्यास परिसंपत्ति एवं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब गांव- गांव में भी दवा दुकान खोले जाएंगे । यहां जरूरी और अनिवार्य दवाएं उपलब्ध होंगी । ताकि, रिमोट और दूरदराज में रहने वाले ग्रामीणों को दवाओं के लिए प्रखंड और जिले की दौड़ नही लगाना पड़े।
राज्य को बेहतर और जिम्मेदार व्यवस्था देने का प्रयास
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को एक बेहतर और जिम्मेदार व्यवस्था देने का प्रयास जारी है ताकि सरकार की नजरें और योजनाएं सुदूर ग्रामीण इलाकों तक पहुंच सके । इस सिलसिले में सरकार आपके द्वार में कार्यक्रम के माध्यम से आपकी समस्याओं का निष्पादन किया गया। इस तरह की योजना फिर से शुरू की जाएगी, ताकि जनता के साथ सरकार का जुड़ाव बना रहे।
एयर कंडीशनर कमरे में नहीं, धरातल पर काम कर रही सरकार