अच्छी खबर : आपकी जमा सिक्युरिटी मनी पर हर साल ब्याज देगा बिजली विभाग

अच्छी खबर : आपकी जमा सिक्युरिटी मनी पर हर साल ब्याज देगा बिजली विभाग

Join Us On

अच्छी खबर : आपकी जमा सिक्युरिटी मनी पर हर साल ब्याज देगा बिजली विभाग

अच्छी खबर : आपकी जमा सिक्युरिटी मनी पर हर साल ब्याज देगा बिजली विभाग

झारखंड बिजली वितरण निगम (जेबीवीएनएल) उपभोक्ताओं के कनेक्शन के एवज में जमा कराई गई सिक्युरिटी मनी पर ब्याज देने के लिए जल्द ही नया एप लांच करने वाला है। इसको लेकर झारखंड विद्युत नियामक आयोग की ओर से कड़ा रुख अपनाया गया है।आयोग ने जेबीवीएनएल को निर्देशनिर्देश दिया है कि हर हाल में उपभोक्ताओं को उनके कनेक्शन के एवज में ली जाने वाली सिक्योरिटी मनी पर ब्याज देनी पड़ेगी। इसके बाद जेबीवीएनएल इस मामले को लेकर गंभीर हो गया है एवं मोबाइल एप तैयार करने में जुट गया है।

सिक्युरिटी मनी पर ब्याज के लिए आयोग ने पहले भी कई बार निर्देश दे चुकी है। पर जेबीवीएनएल कनेक्शन रसीद की मांग करते हुए बहाना बनाता रहा है। यदि किसी ने 20-30 साल पहले कनेक्शन लिया है तो सभी के पास रसीद होगी ही इसकी भी संभावना बहुत कम रहती है। जेबीवीएनएल के कनेक्शन रसीद मांगने पर अधिकांश उपभोक्ता इसे नहीं उपलब्ध पाए। इसके कारण मामला लटकता चला गया। पर अब आयोग के निर्देश के बाद यह मसला सुलझने के आसार दिख रहे हैं

ज्ञात हो कि सबकुछ ठीक रहा तो उपभोक्ताओं को वर्षों से कनेक्शन के एवज में जमा सिक्युरिटी मनी पर ब्याज भी मिलेगा, जो कि उसके बिजलीbill के साथ कटता जाएगा।

अच्छी खबर

बड़ी खबर : झारखंड में होने वाली इस परीक्षा पर हाइकोर्ट ने लगाई रोक,परीक्षा नियंत्रक ने जारी की सूचना

x

Leave a Comment