PALAMU NEW VACANCY : बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए अच्छी नौकरी
झारखंड सरकार श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए भर्ती निकली है।
जिला नियोजनालय – सह – मॉडल कैरियर सेंटर, पलामू के द्वारा यह भर्ती कैम्प की सूचना जारी की गई है।
जिला नियोजन (रोजगार) कार्यालय, पलामू के द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर सुगमता से प्रदान करने हेतु दिनांक 23/06/2023 दिन शुक्रवार को जिला नियोजन कार्यालय परिसर, पलामू में 11:00 बजे (पूर्वा) से 3:00 बजे (अप0) तक एक दिवसीय भर्ती कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निम्न नियोजक के द्वारा उपस्थित रहने की सहमति जताई है ।
Company Name : Swatantra Micro Finance Pvt. Ltd.
Name of the Post :
Svatantra Field Officer : 100 पद
Qualification : 12 th
Salary : 8500
भर्ती कैम्प में भाग लेने हेतु इच्छुक आवेदक का झारखण्ड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना आवश्यक है।
आवेदक अपने सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो, नियोजनालय का निबंधन कार्ड एवं अपना बायोडाटा एवं स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र (न्यूनतम अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत ) के साथ भर्ती कैम्प में भाग लें इन रिक्तियों के विरूद्ध भर्ती कैम्प के लिए सीधे नियोजक उत्तरदायी है।
नियोजनालय एवं विभाग मात्र सुविधा प्रदाता के रूप में कार्य करती है। भर्ती कैम्प में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं है। कैम्प में Covid SOP का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
नोट :- रिक्ति संबंधित विशेष जानकारी हेतु जिला नियोजन कार्यालय, पलामू से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।