झारखण्ड सरकार खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले में 37 अभ्यर्थियों का चयन
झारखण्ड सरकार खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग में 37 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। जिसकी सूची आज जारी कर दी गई।
झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग, राँची के विज्ञापन संख्या-01/2017 (नियमित नियुक्ति) एवं 02 / 2017 (बैकलॉग रिक्ति) इंटरमीडिएट स्तर (कम्प्यूटर ज्ञान एवं कम्प्यूटर में हिन्दी टंकण अर्हता धारक पद हेतु) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2017 (नियमित एवं बैकलॉग) के आधार पर खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग अंतर्गत जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरमों में, निम्नवर्गीय लिपिक के पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित एवं प्रमाण-पत्र सत्यापित अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि नियुक्ति पत्र वितरण हेतु दिनांक 22.06.2023 को पूर्वाहन 10:00 बजे तक मोरहाबादी मैदान, राँची में होना है। जिसमें नीचे दी गई सूची में अंकित अभ्यर्थियों को उपस्थित रहने को कहा गया है।
झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग, राँची द्वारा खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग अंतर्गत जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरमों में निम्नवर्गीय लिपिक के पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित एवं प्रमाण-पत्र सत्यापित अभ्यर्थियों की सूची विभागीय वेबसाईट www.jharkhand.gov.in/food => Publication” Folder में उपलब्ध है।