JAC 11 वीं विज्ञान के रिजल्ट में भारी गड़बड़ी , छात्र काफी परेशान , डीईईओ से मिला छात्र संघ
JAC 11 वीं बोर्ड के विज्ञान के रिजल्ट में भारी गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है। जिससे छात्र काफी परेशान हैं।
गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधिमंडल चतरा जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर इंटरमीडिएट में नामांकन को लेकर हो रहे छात्र को परेशानी व 11वीं की परीक्षा के रिजल्ट में हुए त्रुटि को लेकर मांग पत्र सौंपा ।
बतादे कि मंगलवार को जैक के द्वारा जारी किए गए 11वीं विज्ञान की परीक्षा के रिजल्ट में काफी संख्या में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है। विज्ञान से सम्बंधित विषयों में छात्र-छात्राओं का काफी कम अंक रिजल्ट में प्राप्त हुआ है। कई ऐसे भी छात्र हैं जो मैट्रिक के परीक्षा में काफी बेहतर प्रदर्शन कर टॉपर में अपना स्थान बनाया लेकिन इंटर 11वीं की परीक्षा में ऐसे बच्चों को मात्र 16 से भी कम अंक देकर फेल कर दिया गया। वहीं फिजिक्स , केमेस्ट्री और जीवविज्ञान और गणित में मात्र पासिंग मार्क्स ही दिया गया है। जिससे छात्र काफी परेशान हैं। केबी हाई स्कूल इटखोरी के 64 विद्यार्थी और परसौनी हाई स्कूल के 5 विद्यार्थियों को फेल कर दिया गया।
वहीं चतरा महाविद्यालय में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद होने से भी छात्र परेशान है। सदर प्रखंड में एकमात्र प्लस टू विद्यालय है जिसमें सिर्फ सीबीएसई के छात्रों का ही नामांकन लिया जा रहा है।
इन्हीं सब मुद्दों को लेकर अभाविप का प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर सभी बिंदुओं पर वार्तालाप हुई।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिया ये आश्वासन
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि चतरा में राज्य संपोषित बालक प्लस टू उच्च विद्यालय में जैक के छात्रों का नामांकन किया जाएगा। आवश्यकता अनुसार विद्यालय में सीट की बढ़ोतरी भी की जाएगी । छात्र बेफिक्र होकर नामांकन ले और उपेंद्र नाथ वर्मा इंटर कॉलेज,आर डी एस इंटर कॉलेज एवं महादेवी वर्मा कॉलेज के प्रबंधन के साथ बैठक होगी और कम दर पर छात्रों की पढ़ाई की व्यवस्था के लिए उनसे बातचीत किया जाएगा।
जैक से समाधान के लिए करेंगे पत्राचार
वहीं डीईईओ ने 11वीं की रिजल्ट के बारे में कहा कि जो भी त्रुटियां हुई है उसको लेकर जैक से हम लोग पत्राचार करेंगे। छात्रों के हुई समस्या के समाधान करने का पूरा प्रयास करूंगा। प्रतिनिधिमंडल में विभावि संयोजक प्रवीण कुमार सिंह,जिला संयोजक मुन्ना यदुवंशी, रौनक कुमार सिंह अरनव श्रीवास्तव अनुराग गुप्ता अमन कुमार मौजूद थे।