झारखण्ड सरकार श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग जिला नियोजनालय गिरिडीह (लघु) रोजगार मेला-2023

Join Us On

झारखण्ड सरकार श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग जिला नियोजनालय गिरिडीह (लघु) रोजगार मेला-2023

राज्य के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला नियोजनालय गिरिडीह के तत्वावधान में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गिरिडीह पंचम्बा में (लघु) रोजगार मेला दिनांक 17.06.2023 को आयोजित किया जा रहा है।

(लघु) रोजगार मेला में निम्नांकित रिक्तियों के साथ विभिन्न प्रतिष्ठानों ने सम्मिलित होने की सहमति व्यक्त की है –

Name of Employer

Salary

Swati Concast & Power Pvt Ltd, Giridih

Rs. 9,000/-

Saluja Steel & Power Pvt Ltd Giridih

Rs. 9,000-12000

Mongia Steel Limited, Giridih

Will Be Decided

after interview

Wistron Infocom Manufacturing (India) Pvt Ltd (Karnataka) (iPhone Manufacturrt)

Rs.18,775/- (CTC)

Honda Motorcycle and Scooter India Pvt Ltd

Rs. 16,493/-

झारखण्ड सरकार श्रम नियोजन

NAME OF THE POST 

Cast House Operator 

Driver (Heavy Vehicle)

Lab-Helper 

Fitter 

Electrician

Trainee Fitter

Trainee welder 

Electrician Trainee Welder

Diploma in Mechanical Engineering

Supervisor 

Trainee LAB

Diploma

Engineer 

Operator

QUALIFICATION 

9th to 10th pass

ISC BSC chemistry 

12th pass

(Mechanical & Electrical trades) Male- ITI, Diploma, Graduation Female- 109, 12, ITI, Diploma, Garduation

ITI Pass (Mechanical & Electrical trades)

TOTAL NUMBER OF POST 

500

AGE LIMIT

18-28 yrs (Male only)

भर्ती कैम्प में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी को झारखण्ड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना अनिवार्य है यदि वे पूर्व में निबंधित नहीं है तो रोजगार मेला से पूर्व अपना निबंधन अपने स्थानीय नियोजनालय या https://rojgar.jharkhand.gov.in के माध्यम से करा सकते हैं। 

अभ्यर्थी सभी प्रमाण पत्रों के साथ (मूल एवं फोटोकॉपी) के साथ भर्ती कैम्प में उपस्थित होने का कष्ट करें : शैक्षणिक प्रमाण पत्र Marksheet, Aadhar, Bank Passbook. (सभी प्रमाण पत्रों की छायाप्रति 2 सेट) नियोजनालय निबंधन कार्ड एवं 04 फोटो के साथ दिनांक 17.06.2023 को पूर्वाहन 10:00 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें रिक्ति निजी क्षेत्र से संबंधित है. 

इसलिए रिक्ति की शर्तों के लिए सीधे नियोजक उत्तरदायी है। विभाग एवं नियोजनालय मात्र सुविधा प्रदाता के रूप में कार्य कर रहे है। रोजगार मेला में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा।

जिला नियोजन पदाधिकारी, गिरिडीह ।

x

Leave a Comment