बाबा मंदिर प्रांगण स्थित सभी दानपात्रों को खोला गया, नीकला अमेरिकन डॉलर सहित इतने रुपए
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गई कि आज दिनांक 15.06.2023 को बाबा मंदिर प्रांगणस्थित 19 दानपात्र को मंदिर प्रशासन की देखरेख में खोला गया। साथ ही गिनती के पश्चात दानपात्र से कुल आय 18,59,514 के अलावा नेपाली रुपिया 1966, अमेरिकन डॉलर 12 दान स्वरूप प्राप्त हुआ।
इससे अलावे मंदिर के दान पात्र को कड़ी सुरक्षा के बीच खोला गया। पात्र से निकले पैसे को गिनती के लिए मंदिर प्रशासनिक भवन में रखा गया। ज्ञात हो कि इससे पहले 05 अप्रैल 2023 को बाबा मंदिर प्रांगण स्तिथ सभी दानपत्रों को खोला गया था।
बड़ी खबर : कक्षा 8 से 12 वीं तक के लड़कियों को झारखंड सरकार दे रही पूरे 40 हजार , आवेदन शुरू है उठाए लाभ
इंटरमीडिएट में कई विषयों की पढ़ाई हो जाएगी बन्द, ये है वजह