शिक्षा परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने स्कूलों को जारी की नई पत्र,ये करना अनिवार्य

शिक्षा परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने स्कूलों को जारी की नई पत्र,ये करना अनिवार्य

Join Us On

शिक्षा परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने स्कूलों को जारी की नई पत्र,ये करना अनिवार्य

शिक्षा परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने स्कूलों को जारी की नई पत्र,ये करना अनिवार्य

राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने बुधवार को स्कूलों को लेकर कई निदेश जारी की है। इसे लेकर राज्य के सभी जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा को पत्र प्रेषित की गई है।

अब विद्यालय प्रबंधन समिति के मासिक बैठक में ये करना अनिवार्य

उपरोक्त विषयक के बारे में परियोजना निदेशक ने कहा है कि विद्यालय प्रबंधन समिति की सक्रियता विद्यालय विकास की अहम कड़ी है। विद्यालय प्रबंधन समिति को सुदृढ़ करने हेतु समिति की मासिक बैठक नियमित करना अति आवश्यक है।

विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों की मासिक बैठक प्रत्येक माह के 25 तारीख को निर्धारित है। विद्यालय प्रबंधन समिति की ससमय मासिक बैठक हेतु निम्नांकित निदेश दी गई है।

1. बैठक की सूचना सभी सदस्यों को भेजी जाए (सूचना / आमंत्रण पत्र संलग्न)

2. वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में विद्यालय प्रबंधन समिति की मासिक बैठक का कैलेंडर संलग्न कर भेजी जा रही है।

3. विद्यालय प्रबंधन समिति का मासिक बैठक में निम्नांकित कार्य किया जाना आवश्यक होगा।

I. सदस्यों का स्वागत- बाल संसद एवं शिक्षकों की सहायता से सभी सदस्यों को बैठक कक्ष तक पहुँचाना।

कोविड के मानकों का अनुपालन करने की आदत को बढ़ावा देना यथा: बैठक कक्ष में प्रवेश के पहले उपस्थित सदस्यों के हाथ धुलाई कराना एवं सेनेटाईजर का प्रयोग कराना । सभी उपस्थित सदस्यों को निश्चित दूरी पर बैठाना सुनिश्चित कराना ।

॥. पिछली बैठक के निर्णय को अद्यतन – पिछली बैठक के निर्णय का अनुपालन । निर्णय का अनुपालन में चुनौती। –

4. बैठक की कार्यवाही लेखन एवं उपस्थिति पंजी:-

1. चर्चा के सभी मुद्दों पर बिंदुओ (Step by Step) कार्यवाही का लेखन

II. अगली बैठक की तिथि एवं समय का निर्धारण ।

III. कार्यवाही को सभी सदस्यों के बीच पढ़कर सुनाना एवं उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर कराना।

5. अभिभावक शिक्षक बैठक: प्रत्येक त्रैमास में अभिभावक शिक्षक बैठक की तैयारी पर चर्चा |

6. संलग्न प्रारूप के अनुसार बैठक की कार्यवाही ।

7. प्रधानाध्यापक द्वारा बैठक के हस्ताक्षरित कार्यवाही CRP के माध्यम से प्रत्येक माह के 28 तारीख तक निश्चित तौर पर अपलोड करना ।

विद्यालय प्रबंधन समिति की मासिक बैठक से संबंधित उपरोक्त सभी निदेशों का अनुपालन करना सुनिश्चित किया जाए।

Noti

बड़ी खबर : कक्षा 8 से 12 वीं तक के लड़कियों को झारखंड सरकार दे रही पूरे 40 हजार , आवेदन शुरू है उठाए लाभ

x

Leave a Comment