Govt. ITI : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विभिन्न विभिन्न व्यवसायों में नामांकन को लेकर विज्ञप्ति जारी, दसवीं पास भी योग्य
झारखंड सरकार श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के प्राचार्य का कार्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हजारीबाग के अलावा विभिन्न जिलों में भी नामांकन संबंधित सूचना जारी की गई है।
आप औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हजारीबाग, महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हजारीबाग एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, विष्णुगढ़, हजारीबाग (LWE / NCVT) में शैक्षणिक सत्र 2023-24-25 में विभिन्न व्यवसायों में नामांकन प्रक्रिया निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण द्वारा आई० टी० आई० पोर्टल (https://iti.jharkhand.gov.in) के माध्यम से ले सकते हैं। इसके अलावा आप अपने जिले अंतर्गत ब्यवसायिक कोर्सों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आज से कर सकते हैं आवेदन
आई० टी० आई0 में नामांकन हेतु झारखण्ड राज्य के स्थायी / स्थानीय निवासी इच्छुक अभ्यर्थी / आवेदक आई० टी० आई० पोर्टल (https://iti.jharkhand.gov.in) के Admission Tab माध्यम से आवेदन कर सकते हैं एवं इच्छानुसार संस्थान / ट्रेड का चयन कर काउन्सलिंग / नामांकन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। आई० टी० आई० में ऑनलाईन आवेदन दिनांक- 15/06/2023 से प्रारम्भ होगी एवं आवेदन करने की अंतिम तिथि 05/07/2023 तक है। यदि आपको किसी भी तरह की शिकायत / सुझाव / पूछताछ करना हो तो Toll Free Number 1800123444 / 7488865261 / 9631039626 पर कॉल किया जा सकता है।
इन ब्यवसायिक कोर्सों में ले सकते हैं नामांकन
इलेक्ट्रिशियन , फिटर ,इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक,कंप्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट,मेकेनिक डीजल, सर्वेयर,प्लम्बर, वेल्डर ,फ्रूट्स एण्ड वेजिटेबल प्रोसेसिंग , फैशन डिजाईन एण्ड टेकनोलॉजी सहित अन्य कोर्स में नामांकन ले सकते हैं। आप अपने जिले के अनुसार लिस्ट देख सकते हैं।
अपने जिले के लिस्ट को यहां से देखें
. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता :
क) सीट मेटल वर्कर वायरमैन, मेशन (बिल्डिंग कन्स्ट्रक्टर) पलम्बर, वेल्डर, वेल्डर (GMAW & GTAW). वेल्डर (Fabrication & Fitting). सीविंग टेक्नोलॉजी, कारपेन्टर (New Name Wood Work Technician). सर्फेश अनमेिंटेशन टेकनिक्स एवं वीबिंग टेक्नीशियन फॉर सिल्क एण्ड वुलन फैब्रिक्स व्यवसायों में नामांकन के लिए आवेदक को आठवीं ( 8वीं कक्षा में उर्त्तीणता आवश्यक है।
ख) उपरोक्त कंडिका में अंकित व्यवसायों को छोड़कर शेष अन्य सभी व्यवसायों में नामांकन के लिए आवेदक को दसवीं (10वीं) कक्षा में उर्त्तीणता आवश्यक है।
राज्यभर के किसी प्रकार की महत्त्वपूर्ण जानकारी हेतु ITI Webportal के Grievance Section में टिकट raise किया जा सकता है एवं आवश्यकतानुसार मो० नं०- 1800123444 / 9279316039 / 9252575749 पर सम्पर्क किया. उक्त सूचना को Jharkhand के ITI Webportal (https://iti.jharkhand.gov.in) के Download Section के जा सकता है।
Notification Tab में देखा / download किया जा सकता है।
Govt. ITI