Bharti Camp Latehar : 2000 पदों पर निकली भर्ती , वेतन 20161

झारखंड में रोजगार के लिए निकली नोटिस,जाने कब कहाँ लगेगा भर्ती कैम्प झारखंड में बढ़ती हुई बेरोजगारी को कम करने के लिए जिले में नियमित रूप से रोजगार मेला का आयोजन हो रहा है। ।8 सितंबर को सुबह 10:30 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक गुमला जिले में रोजगार मेला का आयोजन होगा। जशपुर रोड के सिलम स्थित सीआरपीएफ परिसर में स्थित गवर्नमेंट आईटीआई में इसमें डिक्सन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग पद के लिए 2 हजार युवक-युवतियों की बहाली होगी। यदि आप मोबाइल के क्षेत्र में रोजगार की तलाश में है तो शुक्रवार को इस रोजगार मेला में आकर हाथों हाथ नौकरी ले सकते हैं। योग्यता, मानदेय एवं कार्यक्षेत्र के इन कंपनियों में नौकरी के लिए मेन मैट्रिक, इंटर,आईटीआई या डिप्लोमा धारी जिसकी उम्र 18 से 30 वर्ष तक हो। प्रति माह 15 हजार से लेकर 20 हजार रुपए तक निर्धारित है । साथ ही कंपनी द्वारा पुरस्कार, ओवर टाइम, डिनर एवं लंच की भी सुविधा मिलेगी। चयनित उम्मीदवारों को नोएडा सेक्टर 63, उत्तर प्रदेश में कार्य करना पड़ेगा। इसलिए इस भर्ती मेला में आकर इस सुनहरा अवसर का लाभ उठा सकते हैं। वैसे योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो निबंधन नहीं कराए हैं ,वे अपने निकटतम नियोजनालय में निबंधन करा कर उपरोक्त भर्ती कैंप में शामिल हो सकेंगे। उमीदवार को अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ अनिवार्य रूप से जाति, आवासीय प्रमाण पत्र एवं उसकी छाया प्रति और बायोडाटा की 2 छायाप्रति, 2 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ इस कैंप में शामिल हो सकेंगे। जो उम्मीदवार पूर्व से निबंधित है। उन्हें पुनः निबंधन कराने की जरूरत नहीं है।

Join Us On

Bharti Camp Latehar : 2000 पदों पर निकली भर्ती , वेतन 20161

Bharti Camp Latehar : 2000 पदों पर निकली भर्ती , वेतन 20161

Bharti Camp Latehar : श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, जिला नियोजनालय, लोहरदगा भर्ती कैम्प संबंधी सूचना जारी की गई है।

जारी सूचना के मुताबिक दिनांक 15.06.2023 को कार्यालय” जिला नियोजनालय लोहरदगा परिसर में भर्ती कैम्प का आयोजन किया जा | रहा है, जिसमें निम्नांकित निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठान उपस्थित रहेंगे।

Name of the Employer & Address : VSS Enterprises
(Hiring for Honda Plant, Bangalore, Kolar)

Name of the Post : Welder, Operator, Production Executive, Quality Inspector & Maintenance Officer

No. of Vacancy : 2000

Qualification Required :
Graduation & ITI All Trade

Age : 18- 30

Pay Scale/Stipend : CTC Rs. 20,161/

Job location : Bangalore, Kolar.

योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो पूर्व से निबंधित नहीं है वे अपने निकटतम नियोजनालय में अथवा www.rojgar.jharkhand.gov.in/www.ncs.gov.in पर अपना निबंधन कराते हुए उपरोक्त भर्ती कैम्प में नियोजक /नियोजक के प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों एवं उसकी एक छाया प्रति तथा अपना बायोडाटा 02 (दो) कॉपी फोटो 4 के साथ साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो।

साक्षात्कार सुबह 10:30 बजे से होगी।

कोविड 19 को देखते हुए सामाजिक दूरी एवं मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य होगा जो उम्मीदवार पूर्व से निबंधित है उनको पुनः निबंधन कराने की आवश्यकता नहीं है।

नियोजक निजी क्षेत्र के है अतः साक्षात्कार रिक्ति एवं सेवा शर्तों के लिए वे उत्तरदायी है। नियोजनालय मात्र सुविधा प्रदाता है।

बड़ी खबर :झारखंड में ट्रेनिंग ऑफिसर सहित 930 पदों पर भर्तियां

x

Leave a Comment