सरकार के आदेश के विपरीत गर्मी छुट्टी में चल रहा था स्कूल , इन स्कूलों पर हुई कारवाई

Join Us On

सरकार के आदेश के विपरीत गर्मी छुट्टी में चल रहा था स्कूल , इन स्कूलों पर हुई कारवाई

सरकार के आदेश के विपरीत गर्मी छुट्टी में चल रहा था स्कूल , इन स्कूलों पर हुई कारवाई

झारखंड शिक्षा परियोजना हजारीबाग के पत्रांक संख्या 604 के द्वारा प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी , बरकट्ठा ने सरकारी आदेश का आवहेलना करते हुए विद्यालय संचालन करने को लेकर शो कॉज जारी कर जवाब मांगा है।

बीईईओ ने प्रखण्ड के डिवाइन पब्लिक स्कूल, गंगपाचों (घरकडा) राधा कृष्ण पब्लिक स्कूल, मरमगड्डा (बरकट्ठा) गैलेक्सी पब्लिक स्कूल, रागडीह (चलकुशा) बरकट्ठा को शो कॉज जारी किया है।

उन्होंने पत्र में कहा है कि क्षेत्र भ्रमण एवं जनप्रतिनिधि, समाजिक कार्यकर्त्ता एवं प्रेस मिडिया के माध्यम से अवगत कराया गया की आपके विद्यालय का संचालन वर्तमान समय में हो रहा है । इस संदर्भ मे कहना है कि प्रधान सचिव महोदय, स्कूली शिक्षा एवं सक्षारता विभाग झारखण्ड सरकार के ज्ञापांक 131, स०को०, दिनांक 11.06.2023 के आनुसार अत्याधिक गर्मी पड़ने एवं लू को ध्यान में रखते हुए सभी कोटि के विद्यालय सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त, अल्पसंख्यक कोटि एवं सभी प्रकार के निजी विद्यालय का संचालन दिनांक 12.06.2023 से 14.06.2023 तक ग्रीष्मावकाश की अवधि को विस्तारित किया गया है।

आप सबों के द्वारा इस भीषण गर्मी व लू पडने के बावजूद भी विद्यालय का संचालन स्वहित में संचालित किये जा रहे है जो विभागीय आदेश के प्रतिकूल है।

अतः 24 घंटे के अन्दर स्पष्ट करें कि किस परिस्थिति में आपके द्वारा इस प्रकार विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। अन्यथा की स्थिति में आप स्वयं जवाबदेह होंगें।

बड़ी खबर : JAC 11th Result 2023: झारखंड बोर्ड 11वीं का रिजल्ट जारी, 98.15% परीक्षार्थी सफल, ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड

x

Leave a Comment