Ignou से अब साइंस के इन विषयों से भी कर सकेंगे पीजी, जुलाई-2023 सत्र से हो रही शुरू

Ignou ( इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ) में जुलाई-2023 सत्र से साइंस के कई विषयों से भी पीजी कर सकेंगे। इग्नू ने भौतिकी, अप्लाइड स्टैटिसटिक्स, भूगोल एवं जियो-इंफॉर्मेटिक्स जैसे विषयों में चार नए एमएससी कोर्स शुरू कर रही हैं।
इनमें विज्ञान स्नातक एमएससी फिजिक्स एवं एमएससी जियो-इंफॉर्मेटिक्स में एडमिशन ले सकते हैं। इसके साथ ही भूगोल में स्नातकोत्तर भी जियो-इंफॉर्मेटिक्स में एमएससी कर सकेंगे। जबकि, एमएससी भूगोल में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से स्नातक उत्तीर्ण छात्र एडमिशन ले सकते हैं।
एमएससी एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स में सांख्यिकी या गणित के साथ स्नातक स्तर पर एक विषय के रूप में, उत्तीर्ण अभ्यर्थी एडमिशन ले सकेंगे। एमएससी जियो-इन्फॉर्मेटिक्स एवं एमएससी एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स एग्जिट व लेटरल एंट्री विकल्पों के साथ मॉड्यूलर प्रोग्राम भी हैं।
पीजी सर्टिफिकेट एवं पीजी डिप्लोमा क्रमश पहले और दूसरे सेमेस्टर के सफल समापन के बाद प्रदान की जाएंगे। जियो-इंफॉर्मेटिक्स में स्नातकोत्तर प्रमाणपत्र एवं स्नातकोत्तर डिप्लोमा पहले से ही प्रस्तावित हैं। अब इग्नू ने प्रस्तावित कार्यक्रमों में जियो-इंफॉर्मेटिक्स का स्नातकोत्तर स्तर के भी कार्यक्रम जोड़ा है।
झारखंड में ट्रेनिंग ऑफिसर सहित 930 पदों पर भर्तियां