15 जून को सबसे ज्यादा तबाही मचा सकता है biperjoy storm, घर में रहने की Advisory जारी

Join Us On

15 जून को सबसे ज्यादा तबाही मचा सकता है biperjoy storm, घर में रहने की Advisory जारी

15 जून को सबसे ज्यादा तबाही मचा सकता है biperjoy storm, घर में रहने की Advisory जारी

Cyclone Biperjoy का असर Gujarat में दिखने लगा है. इस storm के कारण सबसे अधिक Destruction 15 june को हो सकती है. IMD के अनुसार biperjoy north-northeast की ओर बढ़ रहा है. weather department ने कहा कि south indian states में चार दिनों में Rain की Possibility है. पिछले दो दिन से Ratnagiri के Sea में biperjoy storm के भारी Impact देखने को मिले हैं

 

भारतीय meteorological department ने biparjoy cyclone को लेकर alert दी है. imd ने कहा कि आने वाले दिनो में biperjoy severe cyclonic storm तूफान में बदल सकता है. वहीं, 15 जून के आसपास इसके north की ओर बढ़ने की  Possibility है. 

 

meteorological department की ओर से कहा गया है कि, “biparjoy cyclone का Center Arabian Sea में बन रहा है. यह Porbandar के Southwest में लगभग 450 km की दूरी पर है. अनुमान है कि यह north में बढ़ सकता है और 15 june की Afternoon तक कच्छ के coast को पार करेगा. जिसकी speed 125-135 किमी per hour का Forecast लगाई गई है.

 

15 june को सबसे ज्यादा खतरा

डॉ. Mrityunjay Mohapatra, मौसम विज्ञान महानिदेशक, imd ने biparjoy cyclone से 15 june को सबसे ज्यादा dangerous बताया जा रहा है l  hurricane के आने से पेड़, Electricity के pillar, सेलफोन tower उखड़ सकते हैं. इसकी वजह से Electricity और Telecom में दिक्कत आ सकती है. इसकी वजह से standing crops का भी Harm होगा

 

Ratnagiri के समुद्र में उथल-पुथल

पिछले दो दिन से Ratnagiri के Sea में biperjoy storm के भारी Impact देखने को मिले हैं. Ratnagiri का Shrine Ganpatipule के Sea तट पर Effect के कारण Ratnagiri तट इस समय भारी waves का असर दिखाई दे रहा है. 2 days पहले Ganpatipule Shrine पर आई high waves से tourists के साथ-साथ vendors भी प्रभावित हुए थे. sunday को भी इसी तरह के windy तूफान ने तट को भारी Harm पहुंचेगा l 

 

 

Read also: CSBC Bihar Police Constables Recruitment 2023 Apply Online for 21391 Post

x

Leave a Comment