इंडियन नेवी में 30 और इंडियन आर्मी में 90 रिक्त पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
इंडियन नेवी में 30 और इंडियन आर्मी में 90 रिक्त पदों पर भर्ती निकली है। आइए बारी बारी से दोनों भर्ती के बारे में जानते हैं।
इंडियन नेवी ने बीटेक इंट्री जनवरी 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई। इसके जरिये 30 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 30 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं की हो। साथ ही जेईई मेन 2023 के लिए इनरोल भी की हो। विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयु सीमा: उम्मीदवारों का जन्म 02 जुलाई 2004 से लेकर 01 जनवरी 2007 के बीच होना चाहिए ।
वेतनमान: चयनित उम्मीदवारों को तय नियमों के अनुरूप प्रत्येक माह वेतन दिया जाएगा।
कैसे करें आवेदन: इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in/ के माध्यम से आखिरी तारीख से पहले ही ऑनलाइन मोड में आवेदन भर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन एसएसबी इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा।
दूसरी भर्ती इंडियन आर्मी में बारहवीं उत्तीर्ण छात्रों के लिए निकली है।
इसका भी लास्ट डेट 30 जून 2023 निर्धारित है। इंडियन आर्मी ने 10+2 टेक्निकल इंट्री स्कीम 50 के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। जिसके जरिये 90 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषय के साथ बारहवीं की हो । विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयु सीमा: सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु साढ़े 16 से साढ़े 19 साल के बीच होना चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।
वेतनमान: चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-10 के अनुरूप प्रत्येक माह वेतन दिया जाएगा।
कैसे करें आवेदन: इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ के माध्यम से आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन भर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया: इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन जेईई मेंस 2023, मेडिकल एग्जामिनेशन, फिजिकल स्टैंडर्ड और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।