JSSC ने शिक्षक नियुक्ति को लेकर जारी की आवश्यक सूचना
JSSC ने शिक्षक नियुक्ति को लेकर जारी की आवश्यक सूचना जारी की है। जारी सूचना में कहा कि दिनांक 15.12.2022 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सिविल अपील सिविल अपील संख्या – 4038 / 2022 तथा सिविल अपील संख्या-4044 / 2022 से सम्बद्ध अवमाननावाद संख्या-612 / 2022 मामलें में पारित न्यायादेश के अनुपालन के क्रम में संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2016 में गठित राज्य स्तरीय मेघा सूची के आधार पर निम्नलिखित अनुक्रमांक (Roll No.) के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जाँच आयोग कार्यालय कालीनगर, चायबागान नामकोम, राँची में दिनांक- 15.06.2023 को निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार एक पाली में होगी ।
प्रमाण पत्रों की जाँच का कार्यक्रम
विषय : हिन्दी
उम्मीदवारों को सीधी भर्ती की रिक्ति के खिलाफ शॉर्टलिस्ट किया गया है।
2. अभ्यर्थी जाँच शुरू होने से एक घण्टा पहले जाँच स्थल पर निश्चित रूप से पहुँच जाएँ। किसी कारण से अनुपस्थित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन का कार्य आयोग कार्यालय में दिनांक- 19.06.2023 एवं दिनांक 21.06.2023 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक किया जायेगा। अनुपस्थित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन हेतु उपस्थित होने का यह अंतिम अवसर होगा। इस अवसर पर उपस्थित नहीं होने की स्थिति में सम्बन्धित अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता स्वतः रद्द समझी जायेगी।
3. अभ्यर्थी प्रमाण पत्रों की जाँच प्रपत्र का प्रिंट आउट निकालें एवं क्रम संख्या 01 से 14 तक भरकर ऑनलाइन आवेदन में की गई प्रविष्टियों से संबंधित प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एक स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति तथा हाल में खींचा गया दो पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो लेकर उपस्थित हों। जो अभ्यर्थी प्रमाण पत्रों की जाँच में उपस्थित नहीं होगें अथवा वांछित प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करेंगे उन्हें अलग से समय नहीं दिया जायेगा तथा उनकी उम्मीदवारी समाप्त करने पर आयोग निर्णय ले सकता है। जाँच हेतु वांछित प्रमाण पत्रों की सूची नीचे अंकित है –
1. मैट्रिक उर्त्तीणता प्रमाण पत्र ( मूल प्रति ) ।
II .पद की अपेक्षा के अनुरूप स्नातक तथा बी.एड. परीक्षा उर्तीणत्ता से सम्बंधित प्रमाण पत्र की मूल प्रति