चतरा में डेढ़ किलो अफीम के साथ पति पत्नी गिरफ्तार,डीएसपी के नेतृत्व में की गई कारवाई

चतरा में डेढ़ किलो अफीम के साथ पति पत्नी गिरफ्तार,डीएसपी अशोक सर के नेतृत्व में की गई कारवाई

Join Us On

चतरा में डेढ़ किलो अफीम के साथ पति पत्नी गिरफ्तार,डीएसपी के नेतृत्व में की गई कारवाई

चतरा में डेढ़ किलो अफीम के साथ पति पत्नी गिरफ्तार,डीएसपी अशोक सर के नेतृत्व में की गई कारवाई

चतरा : शनिवार को पुलिस अधीक्षक महोदय चतरा को सूचना के उपरांत अफीम तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी करवाई की। पुलिस अधीक्षक महोदय चतरा को सूचना प्राप्त हुआ था कि लावालांग थाना अन्तर्गत ग्राम कोलकोले कला के कटहर टोला में मो अम्बस के घर में अवैध अफीम रखा हुआ है जिसे किसी बाहरी व्यक्ति को बेचने वाला है।

इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री अशोक रविदास के नेतृत्व में छापामारी दल गठन किया गया । जिसमें थाना प्रभारी पु०अ०नि० बमबम कुमार के साथ सशस्त्र बल एवं महिला सहायक पुलिस को शामिल कर छापामारी ग्राम कोलकोले कला कटहर टोला में मो अम्बस के घर छापामारी किया गया।

जिसमें मो अम्बस के घर से एक प्लास्टिक के डब्बा में काले रंग का अर्थ ठोस अफीम जैसा पदार्थ 1.5 किलो ग्राम बरामद हुआ। जिसे मो अम्बस एवं इनकी पत्नी आईसा खातून बेचने के लिए रखे थे । जिसे विधिवत जप्ती सूची बनाकर जल किया गया एवं दोनों अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है।

इस संदर्भ में लावालौंग थाना काण्ड से 30/23 दिनांक 10.06.2023 धारा 17/18/22/27 (A/28/29/30 NDPS Act. दर्ज किया गया है तथा गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम :-

1. मो० अम्बस उम्र 48 वर्ष पिता स्व रजाक मियां

2. आईसा खातून उम्र करीब 40 वर्ष पति मो० अम्बस दोनों ग्राम कोलकोले कला थाना लावालौंग जिला
चतरा ।

छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मी :

1. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया श्री अशोक रविदास

2. थाना प्रभारी पु०अ०नि० बमबम कुमार

3. IRB03 (SAT) सशस्त्र बल

4. म०स०पु० सुकरमणी कच्छप

बड़ी खबर :हजारीबाग के बड़कागांव में बन्द का दिखा असर, झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन ने करवाया बन्द

x

Leave a Comment