झारखंड बंदी के पहले दिन ऐसा रहा असर

झारखंड बंदी के पहले दिन ऐसा रहा असर

Join Us On

झारखंड बंदी के पहले दिन ऐसा रहा असर

झारखंड बंदी के पहले दिन ऐसा रहा असर

रांची : नियोजन नीति के खिलाफ छात्र संगठनों द्वारा बुलाया गया दो दिवसीय झारखंड बंद के पहले दिन राज्यभर में मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। रांची से धनबाद, बोकारो से हजारीबाग जाने के रास्ते में लंबी जाम लगी हुई है, जिनमें कतार से वाहन खड़े भी है।

वहीं जीटी रोड में बन्द का कोई खास असर नहीं दिखा। गाड़िया सरपट दौड़ते नजर आई। वहीं कहीं कहीं बंद समर्थकों द्वारा सड़कों को अवरुद्ध कर आवागमन को बाधित की खबर है। आवश्यक मेडिकल सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया ह।

बड़ी खबर : 60 40 नियोजन नीति के विरोध में झारखंड बन्द आज और कल , एसडीओ कोर्ट ने इन 11 छात्र नेताओं के खिलाफ किया नोटिस जारी

 

वहीं राजधानी रांची में बंद समर्थक देवेंद्र नाथ महतो के साथ उनके समर्थकों द्वारा खादगढ़ा बस स्टैंड बसों के आवागमन को रोका गया। इसके अलावा कांके सहित कई जगहों पर टायर जलाकर सड़क को रोकने का प्रयास किया गया।

हालांकि जहां पर पुलिस के जवान मुस्तैद हैं, वहां पर किसी भी तरह का व्यवधान देखने को नहीं मिल रहा है। एक तरफ जहां राजधानी में सामान्य दिनों की अपेक्षा आज कम वाहन सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर राजधानी से खुलने वाली अधिकांश बसों को बस स्टैंड में ही रोक दी गई। बंद को राज्य के विभिन्न आदिवासी-मूलवासी संगठनों का भी समर्थन प्राप्त है। उन्होंने राज्य के सभी बस एसोसिएशन, ट्रक एसोसिएशन, दुकानदार संघ, बाजार समिति से भी स्वेच्छा से बंद कर आंदोलन को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील कर रहे हैं।

बड़ी खबर : नवोदय विद्यालय में PGT TGT शिक्षक भर्ती व Misc.ca आवेदन भरने का कल आखिरी मौका ,वेतन 35750 रु/माह

x

Leave a Comment