झारखंड बंदी के पहले दिन ऐसा रहा असर
रांची : नियोजन नीति के खिलाफ छात्र संगठनों द्वारा बुलाया गया दो दिवसीय झारखंड बंद के पहले दिन राज्यभर में मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। रांची से धनबाद, बोकारो से हजारीबाग जाने के रास्ते में लंबी जाम लगी हुई है, जिनमें कतार से वाहन खड़े भी है।
वहीं जीटी रोड में बन्द का कोई खास असर नहीं दिखा। गाड़िया सरपट दौड़ते नजर आई। वहीं कहीं कहीं बंद समर्थकों द्वारा सड़कों को अवरुद्ध कर आवागमन को बाधित की खबर है। आवश्यक मेडिकल सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया ह।
बड़ी खबर : 60 40 नियोजन नीति के विरोध में झारखंड बन्द आज और कल , एसडीओ कोर्ट ने इन 11 छात्र नेताओं के खिलाफ किया नोटिस जारी