उपायुक्त का कार्यालय, हजारीबाग : इंटरमीडियट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2017 का महत्वपूर्ण सूचना
उपायुक्त का कार्यालय, हजारीबाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। जिसमें कहा कि सरकार के सचिव, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, झारखण्ड, राँची के पत्रांक 1730 (3) / रा० दिनांक 19.05.2023 के आलोक में झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग के पत्रांक 908 दिनांक 04.05.2023 द्वारा विज्ञापन सं0-01/2017 ( नियमित रिक्ति) एवं विज्ञापन सं०-02/2017 (बैकलॉग रिक्ति) के द्वारा इंटरमीडियट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2017 ( नियमित एवं बैकलॉग) में हजारीबाग जिले के लिए निम्नवर्गीय लिपिक (जिला समाहरणालय ) के पद पर नियुक्ति ( नियमित नियुक्ति 48 एवं बैकलॉग नियुक्ति 17 कुल 65 ) हेतु इस कार्यालय पत्रांक 600 / स्था0 दिनांक 23.05.2023 से प्रेस विज्ञप्ति द्वारा अनुशंसित अभ्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्रों की जांच समाहरणालय, हजारीबाग के तृतीय तल्ला कमरा नम्बर – A-305 में दिनांक 26.05.2023 एवं 27.05.2023 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से निर्धारित किया गया था।
उक्त प्रेस विज्ञप्ति के बावजूद हजारीबाग जिले के लिए निम्नवर्गीय लिपिक (जिला समाहरणालय ) के पद पर नियुक्ति हेतु निम्नलिखित अभ्यर्थियों के द्वारा शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्रों की जांच हेतु अनुपस्थित रहें।
अनुशंसा सूची कमांक नं० : अभ्यर्थी का नाम : पिता का नाम
नियमित-20 : श्री शरेष्ट (SHRESHT ) : श्री सुभाष चन्द्र
नियमित-23 :श्री रंजन कुमार : श्री महेश प्रसाद
नियमित-36 : श्री मुकेश राम : श्री बैजनाथ राम
बैकलॉग – 10 : श्री अविनाश राम : श्री बिनोद राम
अतः उक्त अभ्यर्थियों को एतद् द्वारा अंतिम रूप से सूचित किया जाता है कि वे आवेदन के समय संलग्न किये गये शैक्षणिक एवं अन्य प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ सभी प्रमाण पत्रों की दो सेट छायाप्रति (स्व- हस्ताक्षरित) एवं पासपोर्ट साईज 4 फोटोग्राफ के साथ समाहरणालय, हजारीबाग के ग्राउन्ड फ्लोर, कमरा नम्बर-B-010 (स्थापना शाखा, हजारीबाग) में दिनांक 12.06.2023 को 11.00 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।