आज से बालू खनन पर रोक , जाने कब तक लगी रोक , घर बनाना होगा महंगा
झारखंड में 10 जून से लेकर 15 अक्टूबर तक नदियों से बालू खनन पर एनजीटी ने रोक लगा दी है। एनजीटी के निर्देश पर 10 जून यानि कि आज से ही नदियों से बालू उठाव पर रोक लग गई है। मानसून के दौरान 10 जून से 15 अक्तूबर तक नदियों से बालू का खनन पर रोक रहेगा। जिससे स्वभाविक है कि बालू का रेट फिर से आसमान छूवेगा और लोगों के लिए घर बनाना भी महंगा पड़ेगा। इसी कड़ी में खनन विभाग ने अवैध उठाव करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। देवघर डीसी न एनजीटी की गाइडलाइन के 15 अक्तूबर तक बालू उठाव पर रोक लगाने का हवाला देते हुए कहा कि अगर इस दौरान नदियों से बालू का उठाव करते हुए पाया गया, तो नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि देवघर में कुल पांच सरकारी बंदोबस्त बालू घाट हैं और 21 बालू घाट पंचायतों के अधीन है। एनजीटी के निर्देशानुसार पंचायतों में भी 10 जून से बालू उठाव पर रोक लग गई है।
रोक लगने से पहले धड़ल्ले से हुआ बालू का उठाव
10 जून से एनजीटी का नदियों से बालू उठाव पर रोक को देखते हुए बालू कारोबारी बालू का खनन भी धड़ल्ले से चला । सुबह से शाम छह बजे तक देवघर की सड़कों पर बेहिसाब बालू के ट्रैक्टर चली। सरकारी बंदोबस्त एवं पंचायतों के घाट के साथ- साथ अवैध रूप से भी बालू का उठाव पिछले एक सप्ताह से तेज हो गई थी। अजय नदी के बिरनियां घाट से भी तेजी से अवैध रूप से बालू का उठाव हुआ।
नये समाहरणालय निर्माण के लिए बालू स्टॉक की बुकिंग कराने का निर्देश
इधर बालू खनन पर एनजीटी की रोक को देखते हुए भवन निर्माण विभाग के द्वारा नये समाहरणालय निर्माण के लिए एजेंसी को बालू की एडवांस बुकिंग करने का भी निर्देश दिया है।भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता एन देवनाथ ने निर्माण कार्य करने वाली एजेंसी को निर्देश दिया है कि जेएसएमडीसी से सरकारी बालू घाटों में उपलब्ध बालू के स्टॉक की एडवांस बुकिंग अवश्य रूप से करा लें तभी 15 अक्तूबर तक समाहरणालय का निर्माण कार्य बालू के अभाव में बंद नहीं होगा।