पारा शिक्षकों को मानदेय के लिए करना पड़ेगा इन्तेजार, कई जिलों में अब भी 4 % की नहीं हुई वृद्धि

Join Us On

पारा शिक्षकों को मानदेय के लिए करना पड़ेगा इन्तेजार, कई जिलों में अब भी 4 % की नहीं हुई वृद्धि

झारखंड अंतर्गत सभी पारा शिक्षकों को मई के मानदेय के लिए अब भी इन्तेजार करना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार SPD मैडम विभागीय काम को लेकर झारखंड से बाहर है। और एसपीडी मैडम 20 जून को रांची आने की संभावना है। उसके बाद ही पेमेंट होने के आसार दिख रहे हैं।

बतादें कि राज्य के निर्देश के अनुसार प्रत्येक माह के 7 तारीख तक पारा शिक्षकों के मानदेय का डाटा अपलोड करने का निर्देश प्राप्त है।

अभी किसी जिले को डाटा अपलोड करने हेतु राज्य कार्यालय से निर्देश नहीं दिया है परंतु अपने-अपने जिला में अगुवा साथी डाटा बनवाकर रेडी रखवाएंगे ताकि जैसे ही स्टेट से निर्देश जाता है तुरंत डाटा अपलोड हो सके। इस बात की जानकारी पारा शिक्षकों के मानदेय के प्रति हमेशा सजग रहने वाले शकील जी के द्वारा दी गई है।

अब भी कई जिलों के पारा शिक्षकों के मानदेय में नहीं हुई 4 % की वृद्धि

राज्य में कार्यरत लगभग 61 हजार पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापक) को इसी साल जनवरी माह से ही मानदेय में चार प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होनी थी। इसका लाभ उन पारा शिक्षकों को ही दिया जाना था जिनकी सेवा संतोषप्रद होगी औरजिनके शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन हो गया है।

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने इसे लेकर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला शिक्षा अधीक्षकों को आदेश जारी कर दी है।नियमावली के अनुसार प्रत्येक साल मानदेय में चार प्रतिशत वृद्धि का प्रविधान की गई है।

पर छह बीत जाने के बाद भी कई जिलों के पारा शिक्षकों के मानदेय में 4 प्रतिशत की वृद्धि नहीं कि गई है।
अब भी कई जिलों में पारा शिक्षकों के सेवा सम्पुष्टि के कार्य पेंडिंग है।

बड़ी खबर : नियोजन नीति के विरोध में दो दिन झारखंड बन्द, छात्र संघठन ने तिथि का किया एलान

x

Leave a Comment