नवोदय विद्यालय में PGT TGT शिक्षक भर्ती व Misc.ca आवेदन भरने का कल आखिरी मौका ,वेतन 35750 रु/माह
जवाहर नवोदय विद्यालय (नवोदय विद्यालय समिति शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के तहत आवासीय सह-शैक्षिक विद्यालय), पीजीटीएस/टीजीटी/विविध सेवाओं के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया गया है।
बिहार, झारखण्ड एवं पश्चिम बंगाल स्थित जवाहर नवोदय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु संविदा के आधार पर पी.जी.टी., टी.जी.टी., विविध श्रेणी शिक्षक पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से केवल इ मेल के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित की गई है।
पात्रता मापदंड, आवेदन प्रपत्र एवं आवश्यक निर्देश वेबसाइट https://navodaya.gov.in/nvs/ro/Patna/en/home पर उपलब्ध है।
ईमेल के माध्यम से आवेदन भरने की यहां से करें पूरी notification और आवेदन को Download , क्लिक करे
ईमेल के माध्यम से आवेदन भेजने की अंतिम तिथि : 10.6.2023 तक
क्षेत्रीय कार्यालय, पटना में आवेदनों की हार्ड / साप्ट कॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी।
श्रेणी शिक्षक विशुद्ध रूप से अनुबंध के आधार पर जेएनवीएस में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल राज्यों में ई-मेल आईडी के माध्यम से नीचे दिए गए जेएनवी के ई-मेल पते पर 10.06.2023 को या उससे पहले दिए गए हैं।