झारखण्ड सरकार : स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखण्ड, राँची अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती
झारखण्ड सरकार : झारखण्ड स्टेट आरोग्य सोसाईटी (जसास) के अन्तर्गत पांच रिक्त पदों पर वाक-इन-इंटरव्यू (Walk-in Interview) के माध्यम से संविदा आधारित सेवा प्राप्त करने हेतु विज्ञापन जारी किया गया है।
झारखण्ड स्टेट आरोग्य सोसाईटी (जसास) स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखण्ड के अन्तर्गत निबंधित सोसाईटी है। जसास द्वारा सम्प्रति “आयुष्मान भारत- मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना” का संचालन राज्य में किया जा रहा है। जसास के अन्तर्गत निम्नवत पांच पदों के लिए वाक-इन-इंटरव्यू (Walk-in Interview) के माध्यम से | संविदा आधारित सेवा प्राप्त करने हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया जाता है।
पदनाम : पदों की संख्या
महाप्रबंधक (संचालन ) : 01
वेतन : 1 लाख तीस हजार
वरिष्ठ सलाहकार (संचालन) : 01
वेतन : 1 लाख पांच हजार
वरिष्ठ सलाहकार (चिकित्सा प्रबंधन और गुणवत्ता : 01
वेतन : 1 लाख 5 हजार
वरिष्ठ सलाहकार (आईटी समर्थन और डेटा) : 01
वेतन : पचास हजार
वरिष्ठ सलाहकार (आईईसी) : 01
वेतन : पचास हजार
सभी पद जेनरल के लिए आरक्षित है।
कुछ जरूरी बातें
(1) सभी पदों की अहर्ता आवेदन पत्र के साथ संलग्न ।
इच्छुक उम्मीदवार वेबसाईट http://recruitment.Jharkhand.gov.in पर पदों से संबंधित अहर्ता देख – | सकते हैं एवं वेबसाईट पर दिये गये आवेदन पत्र में अंकित सभी वांछित सूचनाएं पूर्ण रूपेण भरकर ऑनलाईन अपलोड करेंगे। तथा सभी मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति एवं मूल प्रमाण पत्रों के साथ बाक-इन-इंटरव्यू (Walk-in Interview) के आयोजन के साथ उपस्थित होंगे।
समय एवं तिथि कालांतर में सूचित कर दी जाएगी। चयनित अभ्यर्थी की सेवा प्रारंभ में एक वर्ष की लिये संविदा पर की जायेगी। एक वर्ष उपरान्त संविदा अवधि में किए गए कार्य का मूल्यांकन सतोषप्रद पाये जाने पर ही संविदा अवधि में विस्तार की जायेगी।
> उक्त नियुक्ति की प्रक्रिया में सरकार द्वारा नियुक्ति संबंधित नियमावली एवं कार्मिक विभाग द्वारा समय-समय पर प्रकाशित अधिसूचना का पालन किया जाएगा।
> संविदा आधारित सेवा प्राप्त करने के विज्ञापन प्रकाशन के उपरांत 21 दिनों तक Online अभ्यावेदन स्वीकृत किया जाएगा। जसास कार्यालय में कार्यरत पदाधिकारी यदि उक्त पदों पर आवेदन देना चाहते हैं तो आवेदन के पूर्व उन्हें जसास कार्यालय को अपना त्यागपत्र समर्पित करना अनिवार्य है।