एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल में 38480 टीचिंग और नन टीचिंग पदों पर भर्ती नियम जारी, एग्जाम और इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन

एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल में 38480 टीचिंग और नन टीचिंग पदों पर भर्ती नियम जारी, एग्जाम और इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन

Join Us On

एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल में 38480 टीचिंग और नन टीचिंग पदों पर भर्ती नियम जारी , जाने पूरी डिटेल

एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल में 38480 टीचिंग और नन टीचिंग पदों पर भर्ती नियम जारी, एग्जाम और इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA ) ने एकलव्य मॉडल रेसीडेंशियल स्कूल (ईएमआरएस) में भर्ती को लेकर भर्ती नियम जारी कर दी है। जिसके तहत ईएमआरएस ( emrs ) में 38 हजार 480 टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति ली जायेगी। जिसका रजिस्ट्रेशन भी जल्द शुरू होगा।

दसवीं पास , 12वीं पास, ग्रेजुएट, बीएड, डीएड कर चुके अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुसार विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। विभिन्न पदों पर सिलेक्शन के अंतर्गत पहले तीन घंटे का लिखित परीक्षा होगी। उसके बाद इंटरव्यू एवं आखिर में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। सभी स्टेप पास करने वाले कैंडिडेट्स का ही फाइनल सिलेक्शन होगा।

एप्लीकेशन प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर होगी।

इन पदों पर होगी नियुक्ति

पद : संख्या

प्रिंसिपल : 740

वाइस प्रिंसिपल : 740

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT ) : 8140

कंप्यूटर साइंस : 740

ग्रेजुएट टीचर ( TGT ) : 8880

आर्ट टीचर : 740

म्यूजिक टीचर : 740

फिजिकल एजुकेशन टीचर : 1480

लाइब्रेरियन : 740

स्टाफ नर्स : 740

होस्टल वार्डन : 1480

एकाउंटेंट : 740

कैटरिंग असिस्टेंट : 740

चौकीदार : 1480

कुक काउंसलर : 740 व अन्य

क्वालिफिकेशन: ग्रेजुएशन, बीएड सिलेक्शन प्रोसेस: एग्जाम, इंटरव्यू आवेदन लिंक: http://recruitment.nta.nic.in

अप्लीकेशन प्रोसेस

ऑफिशियल वेबसाइट http://emrs.tribal.gov.in पर जाएं।

सभी जानकारी दर्ज करें और फीस का भुगतान करें।

सबमिट बटन पर क्लिक करें।

आगे की जरूरत के लिए आवेदन फार्म एक प्रिंट को लेकर रखें।

पूरी notification यहां से पढें

बड़ी खबर : शिक्षक नियुक्ति : झारखंड से मैट्रिक और इंटर पास व स्थानीय रीति रिवाज सहित ये नियमावली में हुआ बदलाव

एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल

x

Leave a Comment