बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर विज्ञप्ति जारी, स्नातक पास कर सकते हैं आवेदन
JPSC द्वारा नई वेकैंसी जारी की गई है। झारखण्ड राज्य के महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग में बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों के पदों पर सीधी नियुक्ति परीक्षा को लेकर यह विज्ञापन जारी की गई है।
महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड अन्तर्गत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के कुल 64 रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति हेतु प्राप्त अधियाचाना के आलोक में सुयोग्य उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में Online आवेदन पत्र (आयोग के वेबसाईट www.jpsc.gov.in पर उपलब्ध) आमंत्रित की गई है।
अधियाची विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये सेस्टर के अनुसार पदों की वेतनमान, शैक्षणिक योग्यता एवं कोटिवार रिक्तियों की विवरणी निम्नवत् है।
वेतनमान : PB II , 9300 – 34800 , ग्रेड पे 5400
पद : स्थाई ( GROUP ख)
कुल पद : 64 ( 50 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित , यह क्षैतिज आरक्षण होगा )
अनिवार्य अहर्ता : किसी भी संकाय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री
उम्र सीमा : 22 वर्ष न्यूनतम
उम्र सीमा 1/ 08/ 2019 तक
अधिकतम उम्र सीमा : कार्मिक , प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग झारखंड सरकार के ज्ञापक 29 दिनांक 4 / 01/ 2023 के अनुसार
राज्य सरकार के वैसे सरकारी कर्मी जिन्होंने लगातार तीन वर्षों की सरकारी सेवा पूरी कर ली हो, उन्हें निर्धारित अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष का छूट दी जाएगी।
परीक्षा शुल्क: (i) परीक्षा शुल्क क्रेडिट कार्ड / डेविट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग / चालान के माध्यम से SBI Collect पर स्वीकार किये जायेंगे । जिससे संबंधित सूचना आयोग के वेबसाइट http://www.jpsc.gov.in पर उपलब्ध है।
(ii) अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों का वर्ग (EWS), अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1) एवं पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क रू 600 (छः सौ )
+ बैंक चार्ज मात्र है।
(iii) परीक्षा शुल्क में छूट झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिये परीक्षा शुल्क रु०-150/- (एक सौ पचास) + बैंक चार्ज मात्र है। झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति कोटि से इतर कोटि के अभ्यर्थियों द्वारा रियायती दर पर परीक्षा शुल्क भरे जाने की स्थिति में उनके आवेदन पत्र को रद्द करते हुए उनकी उम्मीदवारी समाप्त कर दी जायेगी एवं बिना परीक्षा शुल्क भुगतान किये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे और वे रद्द किये जायेंगे। परीक्षा शुल्क अप्रतिदेय (Non Refundable) होगा।
आवेदन भरने की तिथि :
( क ) आवेदक Online Application System के माध्यम से दिनांक 27.06.2023 दिनांक 26.07.2023 अपराह्न 5:00 बजे तक ही Online आवेदन कर सकते हैं।
(ख) दिनांक 26.07.2023 के बाद दिनांक 28.07.2023 अपराह्न – 5:00 बजे तक लिंक मात्र परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए उपलब्ध रहेगा।
(ग) अन्य किसी भी माध्यम से भेजे गये आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन अस्वीकृत कर दिए जायेंगे तथा इसके लिए आयोग कतई जिम्मेवार नहीं होगा।