जमशेदपुर में 989 पदों पर भर्ती के लिए भर्ती कैम्प, सैलरी 21333 रु तक
जमशेदपुर में 989 पदों पर भर्ती के लिए विभिन्न कम्पनीयों द्वारा नियोजनालय के तहत भर्ती कैम्प आयोजित हो रही है। जिसमें विभिन्न कम्पनियों के रिक्त पदों के लिए भर्ती होगी। यह भर्ती कैम्प 12 जून को नियोजनालय घाटशिला ,पूर्वी जमशेदपुर के परिसर में लगेगा।
झारखण्ड सरकार के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग नियोजनालय घाटशिला, पूर्वी सिंहभूम के द्वारा इसकी सूचना जारी की गई है। नियोजनालय घाटशिला, पूर्वी सिंहभूम के तत्वावधान में शिक्षित बेरोजगार युवक / युवतियों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से विभिन्न नियोजकों के लिए दिनांक 12 जून 2023 की एक दिवसीय मिनी रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।
स्थान: नियोजनालय घाटशिला, पूर्वी सिंहभूम
जाने किस कंपनी कितने पदों पर होगी नियुक्ति
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इस मेले में नियोजक / नियोजक के प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों (छायाप्रति के साथ) जाति प्रमाण-पत्र स्थानीय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, इत्यादि एवं बायोडाटा के साथ निर्धारित तिथि को पूर्वाहन 10:30 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक उपस्थित होना सुनिश्चित करने को कहा गया है। नियोजक निजी क्षेत्र के है अतः साक्षात्कार रिक्ति एवं सेवा शर्तों के लिए वे सीधे उत्तरदायी है।
नियोजनालय एवं विभाग मात्र सुविधा प्रदाता के रूप में कार्य कर रहा है। चयन की प्रक्रिया में नियोजनालय की कोई भूमिका नहीं है। आवेदक नियोजक से साक्षात्कार के समय वार्ता कर सभी शर्तें सुनिश्चित कर लेगें।
नोट: निर्देशानुसार उम्मीदवार आयोजित रोजगार मेला में शामिल होने के क्रम में कोविड-19 हेतु निर्गत Standard Operating procedure (SOP) का अनुपालन सुनिश्चित करेगें।