फ्रांस के राजदूत ने बड़कागांव पकरी बरवाडी कोल माइन्स परियोजना का किया निरीक्षण,खनन गतिविधियों की दी जानकारी

फ्रांस के राजदूत ने बड़कागांव पकरी बरवाडी कोल माइन्स परियोजना का किया निरीक्षण

Join Us On

फ्रांस के राजदूत ने बड़कागांव पकरी बरवाडी कोल माइन्स परियोजना का किया निरीक्षण

फ्रांस के राजदूत ने बड़कागांव पकरी बरवाडी कोल माइन्स परियोजना का किया निरीक्षण

राजदूत ने माइंस पहुंचकर माइंस का किया अवलोकन

बड़कागांव : एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना का फ्रांस का भारत में राजदूत, इमैनुएल लेनीन ने दौरा किया। इस दौरे में उन्होंने परियोजना से जुड़ी कई विकास योजनाओं के बारे में जानकारी ली साथ ही परियोजन में हो रहे खनन कार्यों को माइन व्यूप्वाइंट पर जाकर देखा।

फ्रांसीसी राजदूत को इस दौरान परियोजना से जुड़े अधिकारियों ने खनन गतिविधियों के बारे में जानकारी दी । साथ ही यह भी बताया कि पकरी बरवाडीह के द्वारा कैसे सभी मापदंडों को ध्यान में रखते हुए निर्धारित लक्ष्यों को पूरा किया जा रहा है।

फ्रांस के राजदूत

व्यूप्वाइंट को देखने के बाद राजदूत माइंस को और करीब से देखने के लिए खदान तक पहुंचे जहां से उन्होंने सभी गतिविधियों को गहनता से देखा, परखा।

माइंन विजिट के बाद एंबेसडर सिकरी साइट ऑफिस स्थित कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने सभी विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ मुलाकात की। यहां पर उनका औपचारिक स्वागत पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के परियोजना प्रमुख नीरज जलोटा ने किया।

इस दौरान फ्रांसीसी राजदूत ने विभाग अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण बातें कहीं। उन्होंने कहा कि आज के बदलते दौर में प्रसांगिक रहना बेहद चुनौतीपूर्ण है लेकिन एनटीपीसी ने बीते कई सालों से अपने क्षेत्र में अग्रिम भूमिका निभाकर एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

उन्होंने अपने संबोधन में जहां देश को रोशन करने के लिए एनटीपीसी की सराहना की वहीं एक प्रोग्रेसिव सोच के तहत उन्होंने कहा कि हमारी बातचीत आज ही एनपीसीआईएल न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड से हुई है हम इस क्षेत्र में भी बहुत बेहतर काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया के कई देशों से कोयला आयतित करता है ऐसे में उर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए आधुनिक तकनीकों को अपना जरूरी है। एक दिवसीय दौरे में भारत में फ्रांस के राजदूत, इमैनुएल लेनीन के अलावा कॉन्सुल जनरल ऑफ फ्रेंच इन कोलकाता दीदीयर तपेन के अलावा कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।

 

बड़ी खबर : झारखण्ड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी के 904 पदों पर निकली भर्ती 

x

Leave a Comment