Home guard Bharti : बोकारो में गृहरक्षकों की बम्पर भर्ती , महिला पुरूष दोनों योग्य, अंतिम तारीख से पहले करें आवेदन
Hone guard Bharti : बोकारो में 553 गृहरक्षकों की बहाली के लिए आज से आवेदन शुरू है। जिसमें महिला और पुरुष दोनों की बड़ी संख्या में बहाली होगी। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के लिए सातवीं पास और शहरी क्षेत्र के लिए दसवीं पास आवेदन कर सकेंगे।
बोकारो जिला के गृह रक्षक के रूप में नामांकन के लिए रिक्तियों के विरुद्ध ऑन-लाईन आवेदन आमंत्रित की गई है। ग्रामीण गृह रक्षक तथा शहरी गृह रक्षक के लिए सुयोग्य उम्मीदवार ऑन-लाईन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन विहित प्रपत्र में अलग-अलग जमा करेंगे।
ग्रामीण / शहरी गृह रक्षकों के लिए रिक्ति की कुल गृह रक्षकों की बहाली : 553 / महिला गृह रक्षकों की बहाली : 273 पुरुष गृह रक्षकों की बहाली : 280
गृह रक्षक के रूप में नामांकन के लिए उपलब्ध रिक्ति निम्नवत है, जो घट या बढ़ सकती है।
आवेदन शुल्क की राशि 100/- (एक सौ) निर्धारित वेबसाईट पर ONLINE PAYMENT GATEWAY के माध्यम से आवेदन पत्र ऑन लाईन जमा करते समय ही जमा करना है। आवेदन शुल्क जमा होने के उपरान्त ही अंतिम रूप से आवेदन समर्पित होगा।
– ऑनलाईन आवेदन में आवेदक द्वारा हाल का रंगीन फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करना अनिवार्य है।
– एक आवेदक से एक ही आवेदन पत्र स्वीकार्य होगा एक से अधिक आवेदन पाये जाने पर संबंधित अभ्यर्थी का सभी आवेदन स्वतः रद्द समझा जायेगा ।
. अर्हता के अनुरूप आवेदक से ऑन-लाईन आवेदन में मांगी गई सभी विवरणी पूर्णरुपेण भरा जाना अनिवार्य है।
. आवेदक जिला के किसी भी प्रज्ञा केन्द्र से ऑन-लाईन आवेदन समर्पित कर सकते है आवेदक को आवेदन भरने में किसी प्रकार की कठिनाई होने की स्थिति में जिला समादेष्टा कार्यालय झारखण्ड गृह रक्षा वाहिनी, बोकारो / JAP-IT से संपर्क स्थापित कर सकते हैं।
– आवेदक द्वारा आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / ड्राईविंग लाईसेंस / पैन कार्ड में से किसी एक का विवरण
ऑनलाईन आवेदन में देना अनिवार्य है।
. जाँच / परीक्षा की तिथि एवं स्थान की सूचना बाद में पूनः दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से दी जायेगी ।
– अभ्यर्थी द्वारा आवेदन में की गई प्रविष्टि गलत पाये जाने पर संबंधित अभ्यर्थी के आवेदन को स्वतः रद्द हो जायेगा जिसके संबंध में कोई दावा मान्य नहीं होगा।
. शहरी तकनीकी श्रेणी के अभ्यर्थी को तकनीकी जाँच परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है अन्यथा उनकी उम्मीदवारी ररद्द मानी जायेगी ।
. अभ्यर्थियों के द्वारा आवेदन के साथ समर्पित किये जाने वाले शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र
आवेदन की तिथि के पूर्व का निर्गत होना अनिवार्य है.
साथ ही आवासीय प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र आवेदन की तिथि के पूर्व का ONLINE निर्गत होना अनिवार्य है।
– अभ्यर्थियों के द्वारा समर्पित कोई भी प्रमाण पत्र यथा आवासीय, जाति, शैक्षणिक योग्यता, तकनीकी योग्यता,
खेल-कूद श्रेणी आदि से संबंधित प्रमाण पत्र यदि आवेदन के तिथि के बाद के होगे तो वे मान्य नहीं होगा ।
. आवेदन शुल्क जमा करने के पूर्व मात्र एक बार आवेदन प्रपत्र में त्रुटि को सुधारा जा सकता है। आवेदन शूल्क जमा होने के बाद किसी भी प्रकार की त्रुटि का सुधार मान्य नहीं होगा ।
– आवेदन साथ समर्पित किये जाने वाले सभी प्रमाण-पत्रों को स्व अभिप्रमाणित करना अनिवार्य है।
शारीरिक एवं लिखित जाँच परीक्षा का कार्यक्रम मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम, सेक्टर-4 में शारीरिक एवं लिखित जाँच परीक्षा का कार्यक्रम दिनांक 30.06.2023 से 10.07.2023 तक संम्पन्न होगी।
– तकनीकी जाँच परीक्षा दिनांक- 13.07.2023 से 15.07.2023 तक आयोजित की जायेगी।
उपरोक्त दोनो कोटि (ग्रामीण / शहरी गृह रक्षक) के लिए नामांकन में 50 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए कणांकित होंगे। महिलाओं के लिए कर्णाकित पदों में से 5 प्रतिशत पद अर्हता प्राप्त तलाकशुदा / परित्यक्ता/ विधवा महिलाओं के लिए आरक्षित होगा। तलाकशुदा / परित्यक्ता/ विधवा अभ्यर्थी के उपलब्ध नहीं रहने के स्थिति में उक्त 5 प्रतिशत पद पुन महिलाओं के लिए कर्ण कित प्रतिशत में समाहित हो जायेगा ।
शहरी गृह रक्षकों के लिए रिक्ति में 50 प्रतिशत पद तकनीकी दक्ष उम्मीदवारों के लिए होगा। योग्य उम्मीदवार नहीं मिलने पर गैर तकनीकी / तकनीकी दक्ष की रिक्ति एक दूसरे से भरी जायेगी।
अर्हता-
(क) आवासीय:-
(i) ग्रामीण गृह रक्षक अभ्यर्थी को बोकारो जिला के उस प्रखण्ड का स्थायी निवासी होना चाहिए जहाँ से ग्रामीण गृह रक्षक के रूप में नामांकन के लिए ऑनलाईन आवेदन करेंगे
(ii) शहरी गृह रक्षक अभ्यर्थी को बोकारो जिला के शहरी क्षेत्र का सामान्य निवासी होना चाहिए।
(ख) उम्र सीमा : 01-01-2023 को 19 से 40 वर्ष ।
(ग) शैक्षणिक योग्यता:-
(i) ग्रामीण गृह रक्षकों के लिए न्यूनतम 7 वीं पास ।
(ii) शहरी गृह रक्षकों के लिए न्यूनतम मैट्रीक ( 10 ) वीं पास ।
वेतन : 20 हजार प्रति माह
योग्य उम्मीदवारों के लिए लम्बाई अलग अलग है । जिसका नोटिफिकेशन नीचे दिया गया है।