JPSC ने 256 चिकित्सा पदाधिकारी भर्ती के लिए जारी की विज्ञापन, जाने पूरी प्रक्रिया

JPSC : झारखंड CDPO भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पर रोक

Join Us On

JPSC ने 256 चिकित्सा पदाधिकारी भर्ती के लिए जारी की विज्ञापन, जाने पूरी प्रक्रिया

JPSC

JPSC ( झारखंड लोक सेवा आयोग ) ने 256 चिकित्सा पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर बुधवार को विज्ञापन जारी की है। जिसमें 230 पद पर नियमित एवं 26 बैकलाग के पद पर नियुक्ति होगी। इसके के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 जून से 18 जुलाई तक भर सकेंगे।

18 से 21 जुलाई तक लिंक केवल परीक्षा शुल्क के भुगतान के लिए ही खुला रहेगा। नियुक्ति लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से होगा। नियुक्ति के लिए एमबीबीएस की डिग्री एवं किसी अस्पताल में एक वर्ष का इंटर्नशिप जरूरी किया गया है। नियमित पदों में अनारक्षित के 93, एसटी का 64, एससी के 20, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 18, पिछड़ा वर्ग का 13, आर्थिक रूप से कमजोर के 22 पदों पर नियुक्ति होगी। बैकलॉग में अनुसूचित जनजाति के 25 एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के एक पद पर नियुक्ति होगी।

बड़ी खबर : शिक्षक नियुक्ति : झारखंड से मैट्रिक और इंटर पास व स्थानीय रीति रिवाज सहित ये नियमावली में हुआ बदलाव

x

Leave a Comment