झारखण्ड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी के 904 पदों पर निकली भर्ती
झारखण्ड औद्योगिक प्रशिक्षण कर्मचारी चयन आयोग
कालीनगर, चायबगान, नामकोम, राँची- 834010
e-mail- [email protected]
विज्ञापन संख्या-08/2023

झारखण्ड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 (नियमित)
दिनांक 04.06.2023
झारखण्ड औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा / सम्वर्ग के विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण अधिकारी के कुल 904 पदों पर भर्ती हेतु “झारखण्ड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिये ऑन-लाईन (Online) आवेदन दिनांक 23.06.2023 से दिनांक 22.07.2023 की मध्य रात्रि तक आमंत्रित किये जाते हैं।
आवेदन संबंधी विस्तृत विवरणिका आयोग के वेबसाईट www.jssc.nic.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी विवरणिका में
अंकित अर्हतानुसार एवं शैक्षणिक योग्यता तथा निर्धारित आयु सीमा के अन्तर्गत ऑन-लाईन आवेदन दे सकते हैं। आवेदन पत्र आयोग के वेबसाईट www.jssc.nic.in पर लॉग-इन करके समर्पित किया जा सकता है।
दिनांक 24.07.2023 की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क भुगतान तथा फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेने के लिए दिनांक 26.07.2023 की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध रहेगा।
Apply video
दिनांक- 28.07.2023 से दिनांक 30.07.2023 के मध्य रात्रि तक ऑनलाईन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आई०डी० एवं मोबाईल संख्या को छोड़कर किसी भी अशुद्ध प्रवष्टि को संशोधित करने के लिए पुनः लिंक उपलब्ध करायी जायेगी।
2 आरक्षित वर्ग के प्रशिक्षण अधिकारी के विभिन्न पदों की बैकलॉग रिक्तियों के विरुद्ध विज्ञापन संख्या-09/2023 प्रकाशित किया गया है, इसमें कुल रिक्ति-26 है विज्ञापन संख्या-08/2023 एवं 09 / 2023 दोनों के लिए अहर्त्ता प्राप्त अभ्यर्थी एक साथ आवेदन कर सकेंगे और इस आशय का विकल्प online आवेदन भरने में उपलब्ध रहेगा।
दोनों विज्ञापन के लिए आवेदन करने की स्थिति में एक ही परीक्षा शुल्क देय होगा। यदि कोई अभ्यर्थी सिर्फ एक ही विज्ञापन के विरूद्ध आवेदन देते है तो वैसी स्थिति में उन्हें एक परीक्षा शुल्क ही देना होगा। दोनो विज्ञापन के लिए एक ही परीक्षा आयोजित की जायेगी।
3.
रिक्तियों की संख्या एवं अन्य सूचना तत्सम्बन्धी विवरणिका में अंकित है।