PGT शिक्षक भर्ती बड़ी खबर : JSSC ने रद्द कर दिए हज़ारों भरे आवेदन ,ये नहीं दे सकेंगे परीक्षा
PGT शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ी खबर आ रही है। JSSC ने एक साथ रद्द कर दिए हज़ारों भरे आवेदन अब ये परीक्षा नहीं दे सकेंगे।
स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 ( नियमित भर्ती) (विज्ञापन संख्या-02 / 2023 एवं 03/ 2023 के 3359 आवेदन को JSSC ने रद्द कर दी। इसकी सूचना 07 जून 2 023 को जारी किया गया है।
बतादें कि स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (नियमित भर्ती) विज्ञापन संख्या- 02 / 2023 एवं स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा -2023 (बैकलॉक भर्ती) विज्ञापन संख्या- 03/2023 अन्तर्गत दिनांक 05.04.2023 से दिनांक 04.05.2023 की मध्य रात्रि तक आवेदकों से ऑनलाईन आवेदन प्राप्त किए गए थे।
रजिस्ट्रेशन कर आवेदन नहीं भरने वाले 2974 आवदेन रद्द
आवेदन प्रक्रिया अन्तर्गत केवल प्रारम्भिक चरण (रजिस्ट्रेशन) को पूर्ण करने वाले कुल 2974 रजिस्ट्रेशन संख्या वाले आवेदकों की अभ्यर्थिता रद्द की गई है। जिसका लिस्ट आप निचे देख सकते हैं।
इसके अलावे हस्ताक्षर अपलोड नहीं करने (रजिस्ट्रेशन) को पूर्ण करने एवं परीक्षा शुल्क भुगतान करने किन्तु फोटो एवं वाले 167 रजिस्ट्रेशन संख्या वाले आवेदकों की भी अभ्यर्थिता रद की गई। लिस्ट नीचे दिए गए पीडीएफ में देखें।
वहीं समान नाम, पिता का नाम एवं जन्म तिथि दर्ज कर एक विषय पर एक से अधिक ऑनलाईन आवेदन समर्पित करने वाले 214 आवेदकों का भी उनके द्वारा अद्यतन अंतिम समर्पित किये गये आवेदन को वैध मानते हुए पूर्व में समर्पित निम्न रजिस्ट्रेशन संख्या वाले आवेदनों को रद्द किया गया है।
वहीं ईन चार आवेदकों का परीक्षा शुल्क में अंतर के 8 जून तक ड्राफ्ट जमा नहीं करने पर रद्द हो जाएगा
इसके अलावे ऑन-लाईन आवेदन में निम्न रजिस्ट्रेशन संख्या वाले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कोटि के आवेदकों द्वारा अपने आरक्षण कोटि को अनारक्षित / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1 ) / पिछड़ा वर्ग (अनुसूची – 2 ) एवं आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के वर्ग कोटि में संशोधित करने के फलस्वरूप संशोधित कोटि के लिए अनुमान्य परीक्षा शुल्क की अंतर राशि को डिमान्ड ड्राफ्ट के माध्यम से दिनांक 08.06.2023 तक आयोग कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे। अन्तर राशि शुल्क का भुगतान नहीं करने पर आवेदन स्वीकार नहीं किये जाऐंगे एवं तद्नुसार अभ्यर्थिता रद्द कर दी जायेगी 230201009382, 230203003535, 230204002259, 230204011884