JCECEB ने पोलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर जारी की ऑनलाइन साक्षात्कार का शेड्यूल
दिनांक 30.04.2023 को आयोजित पोलिटेकनिक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का परीक्षाफल जारी कर दिया गया है। झारखण्ड राज्य स्थित राजकीय पोलिटेकनिक (महिला सहित) संस्थानों पी०पी०पी० मोड पर संचालित पोलिटेकनिक संस्थानों एवं गैर-राजकीय पोलिटेकनिक संस्थानों में अभियंत्रण डिप्लोमा पाठ्यक्रम एवं उद्योग विभाग, झारखण्ड के अधीन संचालित Jharkhand Government Mini Tool Room & Training Centre, Ranchi, Government Tool Room & Training Centre, Dumka में Tool & Die Making एवं Central Institute of Plastic Engineering and Technology (CIPET), Ranchi में Plastics Technology एवं Plastics Mould Technology पाठ्यक्रम के शैक्षणिक वर्ष 2023-24 (प्रथम सेमेस्टर प्रथम वर्ष) में नामांकन हेतु सीटों का आवंटन – Counselling के माध्यम से Online आवंटित की जायेगी।
2. शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिये उपलब्ध सीटों की संस्थानवार / कोटिवार / कोटावार सीटों की विवरणी http://jceceb. jharkhand.gov.in
के Homepage पर Download Column पर देखा जा सकता है।
3. मेधा सूची में सम्मिलित तथा धनात्मक (Positive) अंक धारक उम्मीदवार उपलब्ध संस्थानों/ शाखाओं में से अपने लिये शाखा / संस्थान का प्राथमिकता (Priority) के अनुसार पर्षद के वेबसाईट पर उपलब्ध Online Counselling for Admission in Polytechnic 2023 Link पर Click कर दिये गये दिशा निर्देशों का अनुसरण करते हुए निबंधन (Registration) कर विकल्पों का चयन कर लें ।
ऑनलाईन साक्षात्कार के पूर्व पोलिटेकनिक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 की मार्ग निर्देशिका को अवश्य पढ़ लें। विकल्पों को भरने की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे सीटों के आवंटन हेतु अधिक से अधिक विकल्पों का चयन करे।
5. सीट आवंटन हेतु आंशिक नामांकन शुल्क की राशि अभ्यर्थियों को औपबंधिक सीट आवंटन पत्र भारित (Download) करने हेतु
आशिक नामांकन शुल्क रु० 1,000/- की राशि उपरोक्त कडिका-4 में वर्णित तरीका के ही अनुसार जमा करना अनिवार्य होगा।
यदि अभ्यर्थी आवंटित संस्थान में नामांकन लेते हैं तथा अध्ययन जारी रखते हैं तो आशिक नामांकन शुल्क की राशि शिक्षण शुल्क में समायोजन हेतु संबंधित संस्थान को उपलब्ध करा दी जायेगी अन्यथा आंशिक नामांकन शुल्क की राशि पर्षद द्वारा जप्त(Scize) कर ली जायेगी।
6. द्वितीय चक्र साक्षात्कार में प्रथम साक्षात्कार से नामांकित / अनामांकित, आवंटित / अनजावटित अभ्यर्थी सीटों के आवंटन / पुर्नटन तथा रिक्त बचे सीटों पर शाखा/ संस्थान परिवर्तन कराना चाहते हैं वे इस साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं यदि प्रथम साक्षात्कार से नामांकित अभ्यर्थी को द्वितीय साक्षात्कार में पुनः सीट आवंटित होता है तो उन्हें नये आवंटित संस्थान / शाखा में नामांकन लेना अनिवार्य होगा क्योंकि उनके पूर्व का नामांकन स्वतः रद्द हो जायेगा।
7. तृतीय साक्षात्कार में प्रथम एवं द्वितीय साक्षात्कार से नामांकित / अनामांकित, आवंटित / अनआवंटित अभ्यर्थी सीटो आवंटन / पुर्नआवंटन तथा रिक्त बचे सीटो पर शाखा / संस्थान परिवर्तन कराना चाहते हैं वे इस साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। यदिप्रथम एवं द्वितीय साक्षात्कार से नौकरी करने वाले तृतीय साक्षात्कार में पुनः सीट दी जाती है तो उन्हें नए सिरे से नियुक्त संस्थान/शाखा में नामांकन लेना अनिवार्य होगा क्योंकि उनके पूर्व का नामांकन स्वतः रद्द हो जायेगा।
8. प्रथम एवं द्वितीय साक्षात्कार से आवंटित तथा संस्थान में नामांकित अभ्यर्थियों को आशिक नामांकन शुल्क पुनः देय नहीं होगा।
9. तृतीय एवं अंतिम साक्षात्कार में आरक्षित सीटों के विरूद्ध अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता की स्थिति में आरक्षित सीटों का विनियमन कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग के ज्ञापांक- 14/ आ० नी०-04-02/2019 का0-1434/ राँची दिनांक- 15.02.2019 द्वारा निर्गत
संकल्प के अनुसार किया जायेगा।
10. निर्धारित तिथि तक नामांकन नहीं लेने पर सीट / संस्थान का आवंटन स्वतः रद्द हो जायेंगा।