बीएड एंट्रेंस परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी , 38776 अभ्यर्थी पास , यहाँ देखें अपना रिजल्ट
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद , झारखंड सरकार द्वारा आयोजित बीएड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का परीक्षाफल मंगलवार को जारी कर दिया गया। यह परीक्षा 13 मई 2023 को आयोजित की गई है। जिसमें 38776 अभ्यर्थी पास हुए है। इसका result आप नीचे दिए गए लिंक से भी download कर सकते हैं।
2023 में सम्मिलित हुए सभी परीक्षार्थियों को एतद् द्वारा सूचित किया गया है कि उक्त परीक्षा के परीक्षाफल पर्षद के वेबसाईट http://jececb.jharkhand.gov.in के Homepage पर Result Column” पर प्रवेश परीक्षा का नाम चुनकर दिये गये दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अपना परीक्षाफल ( Result) दिनांक 07.06.2023 से डाउनलोड कर सकते हैं।
आपत्तियों के विरूद्ध निराकरण करते हुए परीक्षाफल जारी
परीक्षाफलों को अधिक पारदर्शी बनाने के मद्देनजर सभी परीक्षार्थियों का Answer OMR Sheets को स्कैन कर उपरोक्त वर्णित वेबसाईट पर अपलोड कर दिये गये है जिसे दिनांक 07.06.2023 से डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही उक्त परीक्षाओं के चारों सेटों के प्रश्न-पत्रों के उत्तर कुजियी (Answer Keys) पर्षद के वेबसाईट पर दिनाक 15.05.2023 को जारी करते हुए दिनांक- 19:05:2023 के अपराहन 05:00 बजे तक परीक्षार्थियों से आपत्ति आमंत्रित किये गये थे। परीक्षार्थियों से प्राप्त सभी आपत्तियों के विरूद्ध विषय विशेषज्ञों का तथ्य प्राप्त कर आपत्तियों का निराकरण करते हुए अंतिम / संशोधित उत्तर कुजियाँ (Final/Revised Answer Keys) पर्षद को वैबसाईट पर अपलोड कर दिये गये है एवं उक्त के ही आधार पर परीक्षाफल को तैयार किया गया है।