अदाणी फाउंडेशन ने बड़कागांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनाया विश्व पर्यावरण दिवस, ग्रामीणों के बीच पौधे का वितरण
बड़कागांव : अदाणी फाउंडेशन ने सोमवार को बड़कागांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। इस अवसर पर केंद्र परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर बीएन प्रसाद ने कहा कि अदाणी फाउंडेशन ने पर्यावरण दिवस मनाने के लिए अस्पताल परिसर को चुना, इसके लिए वे उनके शुक्रगुजार हैं।
अदाणी फाउंडेशन जो पौधे यहां लगा रहा है, वह सिर्फ छायादार ही नहीं है बल्कि फलदार भी है। यह पौधे बड़े होकर हमारे परिसर को हरा-भरा कर देंगे। उन्होंने कहा कि यह पहल अदाणी फाउंडेशन की काबिलेतारीफ है। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने और अगली पीढ़ी के लिए पर्यावरण बचाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण दिवस वर्ष में एक बार न मनाकर हर दिन को पर्यावरण के लिए मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार पर्यावरण दिवस का थीम है कि हमें प्लास्टिक के इस्तेमाल को ना कहना है। इसीलिए सभी लोगों को झोले का इस्तेमाल करना चाहिए।
ग्रामीणों के बीच किया गया पौधों का वितरण
कार्यक्रम में अदाणी फाउंडेशन की ओर से अस्पताल और कार्यालय परिसर में करीब जामुन, आम, गुलमोहर, नारियल, अमरूद, लीची, कटहल, करौंज आदि 500 पौधे लगाए गए और ग्रामीणों के बीच वितरण किया गया।
प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्कृत
कार्यक्रम में पिछले दिनों अदाणी फाउंडेशन के द्वारा आयोजित किए गए ड्राइंग कंपटीशन और स्लोगन कंपटीशन के विजेताओं को भी पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने पर्यावरण बचाने की शपथ ली और संकल्प लिया कि वह अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाएंगे।
इस अवसर पर गोंदलपुरा खनन परियोजना के प्रमुख धर्मेंद्र दुबे, महाप्रबंधक आलोक कुमार, उप महाप्रबंधक संजय कुमार, सीएसआर प्रबंधक मोहित कुमार गुप्ता और पर्यावरण प्रबंधक अर्श तिवारी समेत बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण मौजूद थे।
चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता
रिंकी कुमारी – प्रथम स्थान हरली,
रुही प्रवीण – द्वितीय स्थान डाडीकला,अंकिता तिवारी – तृतीय स्थान लंगातू,स्लोगन प्रतियोगिता के विजेता मोनिका तिवारी – प्रथम बड़कागांव ,चंचला देवी – द्वितीय स्थान बड़कागांव ,संगीता कुमारी – तृतीय स्थान डाडीकला को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।