वेतनमान की प्राप्ति हेतु झारखंड के सभी पारा शिक्षक संघ एक मंच पर आएं : शकील भाईजान
रविवार को डुमरी में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के पारा शिक्षक सभा को संबोधित करते हुए शकील भाईजान ने झारखंड के तमाम संगठन से आग्रह किया है कि वक्त,हालात,सरकार और पदाधिकारियों की गलत नीति को देखते हुए 2023 झारखंड के पारा शिक्षकों के वेतनमान के लिए एक सुनहरा अवसर है, क्योंकि 2024 में चुनाव का डंका बज जाएगा और आचार संहिता भी लग जाएगा, अतः शकील ने सभी संगठनों को एक मंच में जल्द आने की आग्रह किया है।
शकील ने तमाम संगठन के अगुआ से आग्रह किया है कि चाहे ओ कोई भी संगठन के अगुआ क्यों ना हो सभी संगठन का मंजिल एक ही है और ओ है पारा शिक्षकों का कल्याण तो फिर हम क्यों ना एक मंच पर आकर सरकार से दो-दो हाथ करें आपस में क्यों लड़े,उन्होंने झारखंड के आम पारा साथियों से भी आग्रह किया है कि आप चाहे जिस भी संगठन से हो अपने-अपने संघ के अगुवा साथियों को एक मंच, समन्वय,एक लेटर पैड बनाने के लिए आग्रह करें क्योंकि अभी वक्त की आवाज है एक मंच, एकता ,एकजुटता ।
साथियों व्यक्तिगत लड़ाई को भूलते हुए अपना और झारखंड के 62000 पारा शिक्षक कल्याण खातिर एक मंच में आए और सरकार को अल्टीमेटम देने का काम करें।
इस अवसर पर डुमरी और जारी के सहायक अध्यापकों में एकजुटता का प्रदर्शन दिया और आगामी प्रदेश कमेटी जो भी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी या की है उसमें जी जान लगाकर कूद जाने का संकल्प लिया।
शकील जी ने कहा की आज हम सबको जो भी प्राप्ति हुई है पारा शिक्षकों के भीड़ के बदौलत प्राप्ति हुई है सरकार पारा शिक्षक से नहीं डरता है बल्कि पारा शिक्षकों के भीड़ से डरती है, यदि हम सोचते हैं कि सरकार पदाधिकारी से बात करके वेतनमान की प्राप्ति कर लेंगे तो यह आसमान में तारे गिरने के समान है ।
मुख्यमंत्री पारा शिक्षकों से नहीं करना चाहते वार्ता
क्योंकि वेतनमान का मुद्दा माननीय मुख्यमंत्री जी के अधिकार क्षेत्र का मामला है और आप सभी जान रहे हैं कि मुख्यमंत्री जी वार्ता हम लोगों से नहीं कर रहे हैं वार्ता तब करेंगे जब हम रोड पर उतरेंगे मुख्यमंत्री जी को वेतनमान हासिल करने के लिए मजबूर करेंगे और जब तक मुख्यमंत्री जी हस्तक्षेप नहीं करेंगे तब तक वेतनमान कोसों दूर है हमसे लेकिन हम एकजुट रहेंगे तो वेतनमान नजदीक है, अतः सभी एकजुट रहें हम सबका कल्याण इसी में निहित है।
मौके पर जिला महामंत्री महावीर पाहन जी,गुमला जिला अध्यक्ष अर्जुन सोए जी, घाघरा से राज्य कोर कमेटी सदस्य महावीर महतो जी, डुमरी प्रखंड अध्यक्ष रूपचरण बड़ाईक जी,जारी प्रखंड अध्यक्ष जयकरण महतो जी आदि सैकड़ों पारा शिक्षक शिक्षिकाओं ने सभा में भाग लिया एवं एकरूपता का परिचय, एकजुटता का परिचय देते हुए आगामी आंदोलन में वेतनमान प्राप्ति हेतु बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का संकल्प लिया।